हरियाणा के केन्द्रीय वाणिज्य, उद्योग एवं कपड़ा मंत्री आनंद शर्मा ने घोषणा के है कि अकेले मानेसर-बावल क्षेत्र में अगले 30 सालों में लगभग 28 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। लगभग 71 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर इस क्षेत्र का आधारभूत विकास किया जाएगा। शर्मा वीरवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मानेसर-बावल क्षेत्र को राष्ट्रीय निर्माण जोन घोषित किया। इसके साथ ही गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय बागवानी हब और पंचकूला में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी (NIFT) खोलने की भी घोषणा की।
Posted at www.nareshjangra.blogspot.com
उन्होंने कहा कि केंद्र हरित क्षेत्र समेकित औद्योगिक टाउनशिप के रूप में देशभर में आठ राष्ट्रीय निर्माण जोन बना रही है जिसमें से एक मानेसर-बावल होगा। यह जोन 383 वर्ग किलोमीटर में
फैला होगा। मानेसर-बावल में पीपीपी आधार पर 13580 करोड़ से मास रेपिड ट्रांजिट सिस्टम भी स्थापित किया जाएगा। केन्द्र और राज्य की ज्वाइंट टास्क फोर्स इसके लिए भूमि अधिग्रहण समेत सारी औपचारिकताएं पूरी करेगी।Posted at www.nareshjangra.blogspot.com
स्रोत: दैनिक भास्कर समाचार