सीकर: बारिश के इंतजार ने स्कूलों को और भी अधिक प्रभावित कर दिया है। सोमवार से खुलने वाले स्कूलों में समय सुबह 7 से 11 बजे तक रहेगा। बारिश नहीं आई तो शनिवार तक यही समय रहेगा। इसके बाद स्थिति देखकर आगामी आदेश जारी किए जाएंगे। मानसून ने प्रदेश में दस्तक दे दी है और जयपुर व अलवर सहित कुछ जिलों में जमकर बारिश भी हो रही है लेकिन सीकर में मानसून की बौछारें न गिरने से यहां अभी गर्मी का असर कम नहीं हुआ है। इसलिए जिला कलेक्टर श्री धर्मेंद्र भटनागर ने आदेश जारी किया है कि सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं में सोमवार से शनिवार तक या बारिश आने तक जो भी पहले हो स्कूलों में बच्चों के अध्ययन का समय सुबह 7 से 11 बजे तक रहेगा।
Posted at www.nareshjangra.blogspot.com
कलेक्टर ने बताया कि यह समय स्कूलों में केवल बच्चों के लिए रखा गया है। संस्था प्रधान, शिक्षक व अन्य सभी कर्मचारी विद्यालय में पूरे समय तक उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि दो जुलाई को स्कूल खुलने थे लेकिन भीषण गर्मी की वजह से कलेक्टर सात जुलाई तक अवकाश घोषित किया था। अब बारिश न होने से गर्मी बनी हुई है, इसलिए स्कूलों में आधे समय ही बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
स्रोत: दैनिक भास्कर