पंजाब में मोगा जिले में विजीलेंस ने फर्जी कागज़ात के आधार पर नौकरी कर रहे एक लेक्चरर को काबू किया है। विजिलेंस विभाग, कपूरथला के डी.एस.पी. निर्मल सिंह सहोता ने बताया कि जसपाल सिंह निवासी पट्टी तरनतारन जोकि वर्तमान में मोगा जिले के एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स कालेज में इतिहास के लेक्चरार के पद पर नौकरी कर रहा था। पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति के सर्टीफिकेट जाली हैं। इसी आधार पर पुलिस ने लेक्चरर की गिरफ्तारी कर ली है। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि आरोपी जसपाल सिंह ने अपनी सर्विस रिकार्ड में जसविंदर सिंह के जाली प्रमाणपत्र लगा रखे थे। इन्हीं प्रमाणपत्रों के आधार पर वह नौकरी कर रहा था।
Posted at www.nareshjangra.blogspot.com
स्रोत: दैनिक जागरण