Posted at www.nareshjangra.blogspot.com
अब ऐसे बच्चे भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई फ्री कर सकेंगे, जिनके अभिभावकों की सालाना आमदनी 4.5 लाख रुपये से कम है। ऐसा इस कारण से हुआ है कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए आरक्षित सीटों पर 2012-13 से होने वाले एडमिशन में अभिभावकों की आय सीमा बढ़ा दी गई है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने यह बदलाव किया है, जिसे यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा (SEE) की 14 जुलाई से होने वाली काउंसलिंग में भी शामिल कर लिया गया है। AICTE से संबद्ध इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, फार्मेसी, होटल मैनेजमेंट और फैशन डिजाइनिंग के पाठ्यक्रमों में 5% सीटें आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए आरक्षित हैं। गौरतलब है कि पिछले साल तक इन सीटों पर 2.5 लाख रुपये सालाना आमदनी वाले अभिभावकों के बच्चों को दाखिला देने का प्रावधान था। लेकिन 2012-13 से इस आय सीमा को बढ़ा कर 4.5 लाख रुपये कर दिया गया है।
स्रोत: दैनिक भास्कर समाचार