Tuesday, July 24, 2012

हरियाणा के 40 स्कूलों में वोकेशनल कोर्स जल्द ही शुरू होंगे

हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा है कि स्कूली स्तर पर विद्यार्थियों को शैक्षणिक कोर्सिज के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स कराने की पहल करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। हरियाणा के 40 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाने की रूपरेखा शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है। शिक्षामंत्री ने कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट का हरियाणा से आगाज देश में मिसाल कायम करेगा। प्रारंभिक तौर पर प्रदेश के 40 स्कूलों में विद्यार्थियों को संबंधित विषयों के साथ-साथ वोकेशनल कोर्स भी कराए जाएंगे ताकि विद्यार्थी उक्त कोर्स के जरिये रोजगार पा सकें। भुक्कल ने बताया कि मुख्यमंत्री हुड्डा ने अपने दौरे के दौरान गाँव बहू में राजकीय महिला महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी। 1 अगस्त से इस गांव में राजकीय महिला महाविद्यालय की कक्षाएं गांव के ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगनी शुरू हो जाएंगी।
स्रोत: दैनिक जागरण