हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा ने सकरी स्कूलों में काम कर रहे मिड-डे मील वर्कर्स का मासिक पारिश्रमिक 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ में मिड-डे मील और आशा वर्कर्स के साथ बैठक में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्भावस्था के दौरान मिड-डे मील वर्कर्स को जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाए और इस दौरान उनकी सेवाएं रद्द न की जाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन मिड-डे मील वर्कर्स की सेवाएं संतोषजनक हैं, सरकार उन्हें नहीं हटाएगी। मुख्यमंत्री ने आशा वर्कर्स की भी प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के संबंध में भी जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि
इसे दूसरे राज्यों के मुकाबले बेहतर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि आशा वर्कर्स को अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए NRHM निदेशक के साथ बैठक करनी चाहिए।
इसे दूसरे राज्यों के मुकाबले बेहतर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि आशा वर्कर्स को अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए NRHM निदेशक के साथ बैठक करनी चाहिए।
Posted at www.nareshjangra.blogspot.com
स्रोत: दैनिक भास्कर समाचार