हरियाणा में डीएड 2012-14 के फॉर्म 16 जुलाई से उपलब्ध हो जायेंगे। SCERT हरियाणा द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उक्त कोर्स के लिए विवरणिका 16 से 31 जुलाई 2012 तक सभी जिलों के "जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET)" से प्राप्त किये जा सकते हैं । जिन जिलों में DIET नहीं है (फतेहाबाद, झज्जर व पलवल) वहां के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से तथा फरीदाबाद के अभ्यर्थी राजकीय मौलिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (GETTI), फिरोजपुर नमक से विवरणिका प्राप्त सकते हैं ।
Posted at www.nareshjangra.blogspot.com
विवरणिका का मूल्य सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए 300/- रूपए व SC/ BC अभ्यर्थियों के लिए 75/- रूपए निर्धारित किया गया है। उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र
पूर्ण रूप से भर कर रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (SCERT), गुडगाँव को भेजें अथवा परिषद् में रखे ड्रॉप बॉक्स में डालें, जिसके लिए अंतिम तिथि 31/07/2012 सांय 5.00 बजे तक निर्धारित है । उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।