नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
भारत और पाकिस्तान की सीमा पर संघर्ष का दौर जारी है। हालांकि, LOC पर
फायरिंग में पहले से कुछ कमी आई है, लेकिन माहौल पूरी तरह से शांत नहीं
है। बीएसएफ के जवान मुस्तैदी से सीमा पर डटे हुए हैं, वहीं सेना भी स्थिति
का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय सेना दुनिया में
अमेरिका और चीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी सेना है, जबकि पाकिस्तान को आठवां
नंबर हासिल है। भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल समेत चार
जंग लड़ी जा चुकी है। सीमा
पर बढ़ता हालिया तनाव एक बार फिर कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। अगर इस बार
जंग के हालात बनते हैं, तो अपनी सैन्य ताकतों के साथ दोनों देश कितने तैयार
हैं, आगे हम इसी का आकलन करने जा रहे हैं।
आइए देखिए, दोनों देशों के पास मौजूद सैन्य ताकत:
भारतीय सेना:
- सैन्य अधिकारियों और जवानों की संख्या- 13,25,000
- रिजर्व और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ- 47,68,407
- भारतीय सेना की 30 रेजीमेंट और 63 बख्तरबंद रेजीमेंट 37 डिविजनों में 7 अलग-अलग ऑपरेशनल कमांड के तहत तैनात हैं।
- भारतीय सेना के पास 4000 से ज्यादा युद्धक टैंक हैं जिनमें टी-72 युद्धक टैंक- 2414, टी-90 टैंक- 807, अर्जुन एमके-II टैंक- 248, टी-55 टैंक- 550
- टैंकों के इस जबरदस्त बेड़े के साथ ही थल सेना के पास सैन्यकर्मियों के लिए 700 बख्तरबंद वाहन, 410 बोफोर्स होवित्जर तोपें, 550 एम-46 बंदूकें और हजारों की संख्या में राइफलें मौजूद हैं।
इसके अलावा ये भी हैं:
- 62 स्मर्च रॉकेट लॉन्चर
- 80 पिनाका रॉकेट लॉन्चर
- 150 बीएम-21 मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर
- 443 नाग टैंकरोधी निर्देशित (गाइडेड) मिसाइल
- 30,000 मिलान टैंकरोधी निर्देशित (गाइडेड) मिसाइल
- 4,100 मिलान 2टी टैंकरोधी निर्देशित (गाइडेड) मिसाइल
- 5,000 से ज्यादा 9एम113 कॉन्कर्स (Konkurs) टैंकरोधी निर्देशित (गाइडेड) मिसाइल
- सेना के पास हजारों की संख्या में कोरेंट, फागोट, स्टर्म, अटाका-वी, मलयुक्ता औऱ फाल्कन टैंकरोधी निर्देशित (गाइडेड) मिसाइलें हैं।
- इसके साथ ही, भारतीय सेना के पास रडार से बच निकलने वाली ब्रम्होस क्रूज मिसाइल, प्रहार मिसाइल, पृथ्वी-I, II और III कम दूरी की मिसाइलें, शौर्य, अग्नि-I मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ अग्नि-II और अग्नि-III मध्यवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं।
पाकिस्तान थल सेना:
- सैन्य अधिकारियों और जवानों की संख्या- 6,17,000
- रिजर्व और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ - 14,34,000
टैंकों की संख्या-
- 500 मुख्य युद्धक टैंक अल खालिद
- 320 टी-80 टैंक
- 1300 अल जरार 85-II और 69-II टैंक
- 50 जमीन और पानी, दोनों पर चलने वाले टैंक
- 345 एम48ए5 अमेरिकी टैंक
- 50 टी-54/55 टैंक
- टैंकों के इस बेड़े के साथ ही थल सेना के पास सैन्यकर्मियों के लिए 2000 बख्तरबंद ताहला वाहन, 300 ब्राडली बख्तरबंद वाहन, पैदल सेना के लिए 1600 से ज्यादा एम113 बख्तरबंद वाहन और 160 एलएवी-25 बख्तरबंद वाहन हैं।
इसके अलावा और क्या:
- 260 एम110 203 एमएम होवित्जर बंदूकें
- 250 एम109 155 एमएम होवित्जर बंदूकें
- 300 एम109ए4 155 एमएम होवित्जर बंदूकें
- 115 एम109ए5 155 एमएम बंदूकें
- 92 मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम
- 3,500 तोपें
- 20,850 से ज्यादा बख्तर-शिकन टैंकरोधी मिसाइलें
- 10,000 से ज्यादा टैंकरोधी मिसाइलें
- इसके साथ ही हत्फ, अब्दली और नस्र बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। गजनवी और अब्दली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं। साथ ही, पाकिस्तान 7000 किमी की दूरी वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल टैमर विकसित कर रहा है।
भारतीय वायु सेना:
- दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना
- वायुसेना में सैन्य अधिकारी और कर्मचारी- 127,000
- सेवा में सक्रिय एयरक्राफ्ट- 1,785
एयरक्राफ्ट:
- 146 सुखोई एसयू-30 एमकेआई फाइटर
- 68 मिग-29 एस
- 51 मिराज 2000 एच
- 126 डसॉल्ट फ्रेंच रॉफेल मल्टी-रोल फाइटर
- 3 फाल्कन एयरबॉर्न
- 6 ल्यूशिन II-78 एमकेआईएस हवाई ईंधन भरने वाले विमान
- 17 II-76 गजराज ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट
- वायुसेना में सैन्य अधिकारी और कर्मचारी- 65,000
- सेवा में सक्रिय एयरक्राफ्ट- 847
- एयरबेस- 9
- एयरक्राफ्ट: 120 चेंगदू एफ-7पी, 60 एफ-7 पीजी फाइटर, 150 मिराज फाइटर्स, 30 जेएफ-17 थंडर फाइटर, 54 एफ-16 अमेरिकी लड़ाकू फाल्कन, 36 चेंगदू एफसी-20 फाइटर, 11 सी-130 हर्क्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, एमबीडीए स्पाडा 2000 वायु रक्षा प्रणाली
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE