Sunday, March 19, 2017

परीक्षा के बीच में बदले केंद्र, 50 किलोमीटर दूर किया शिफ्ट, मामला पहुंचा कोर्ट में

हरियाणा में 12वीं की परीक्षाओं के बीच दो स्कूलों के सेंटर बदलकर उन्हें 50 किलोमीटर दूर स्थित एक स्कूल में ट्रांसफर करने का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्डर के इस फैसले के खिलाफ याचिका
पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने सेंटर बदलने पर रोक लगा दी है। साथ ही यह भी कहा कि पुराने सेंटर पर पुलिस कमिश्नर पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनाती करें ताकि कोई अवांछित घटना न हो। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। गुरुग्राम के फरूखनगर स्थित सरदार पटेल सीनियर सेकेंडरी और सिधरावली स्थित डीपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वकील पंकज मानी ने बताया कि दोनों स्कूलों में बने सेंटर पर क्रमश: 142 और 84 विद्यार्थी बारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं। इनमें अधिकांश छात्रएं हैं। 16 मार्च तक परीक्षाएं ठीक चल रही थी और अचानक 17 मार्च को हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दोनों स्कूलों के सेंटर 50 किलोमीटर दूर शिफ्ट कर दिए। याची की ओर से कहा गया कि इतनी दूर सेंटर बदलने से छात्रओं को परीक्षा दिलाना उनके अभिभावकों के लिए भी बड़ा मुश्किल हो जाएगा। इस दौरान हरियाणा सरकार की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया कि पटौदी परीक्षा केंद्र 4 में 16 मार्च को हुई परीक्षा की रिपोर्ट को देखते हुए सेंटर बदलने का निर्णय लिया गया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यह निर्णय तो सही मंशा से लिया गया है, लेकिन जिस तरह और जिस समय यह निर्णय लिया गया है उससे विद्यार्थियों खासकर छात्रओं के सामने बड़ी परेशानी आ खड़ी हुई है।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.