Thursday, December 11, 2014

ये हैं गूगल की कुछ सर्च ट्रिक्स, जिनके बारे में आप शायद न जानते हों

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
गूगल का ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल 2014, 10 दिसंबर से शुरू हो गया है। ये फेस्ट 12 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 450 से ज्यादा ऑनलाइन रिटेलर्स हिस्सा ले रहे हैं। इस फेस्ट में यूजर्स को वेबसाइट्स लगभग हर प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलेगा। गूगल दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन माना जाता है, लेकिन यह बात भी सही है कि गूगल ने अपने कई राज
छुपाकर रखें हैं। इनमें से कुछ राज बड़े ही मजेदार हैं। यदि आप बोर हो रहे हैं, तो आप इन ट्रिक्स को अपनाकर टाइमपास भी कर सकते हैं। हम आपको गूगल होम पेज की ऐसी मजेदार ट्रिक्स बता रहे हैं।
  1. Google Zero Gravity Flat Fall: ये ऐसी ट्रिक्स है जिससे गूगल के होम पेज की पूरी साइट ही नीचे गिर जाती है। यह ट्रिक ग्रेविटी के कॉन्सेप्ट पर है।सबसे पहले होम पेज पर "Google gravity" टाइप करें। इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही गूगल के होम पेज का पूरा कंटेंट नीचे की ओर आ जाएगा। यूजर्स के द्वारा सर्च किया गया मैटर भी पेज पर नीचे की ओर आ जाएगा जैसे ग्रैविटी के कारण कोई चीज ऊंचाई से नीचे गिरती है। इस ट्रिक से स्क्रीन पर खेलने का ऑप्शन रहता है। 
  2. Google Sphere: इस ट्रिक को यूज करने से गूगल की पूरी स्क्रीन घूमने लगती है। इस ट्रिक के माध्मय से इमेज के लिए रिसर्च करने पर स्क्रीन और ज्यादा रोमांचक लगती है। सबसे पहले होम पेज पर "Google Sphere" टाइप करें। इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
  3. Google Underwater: इस ट्रिक को यूज करने पर गूगल और प्रोजेक्ट पेज पानी के अंदर नजर आता है। सबसे पहले होम पेज पर "Google Underwater" टाइप करें। इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
  4. Google 360: यदि आप इस ट्रिक को अपनाना चाहते हैं, तो आप google.com पर जाए और वहां Do a barrel roll टाइप करें। इससे स्क्रीन 360 एंगल पर घूमने लगेंगी। सबसे पहले होम पेज पर "Do a barrel roll" टाइप करें। इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
  5. Google Research: यदि आपका दोस्ता कोई चीज रिसर्च करना चाहता है, तो आप इस ट्रिक का यूज कर सकते है। इससे जो आप रिसर्च करना चाहते हैं, वो अपने आप सर्च हो जाएगा। लिंक पर जाकर, जो रिसर्च करना चाहते हैं, वो टाइप करें। एक नई लिंक आ जाएगी और आप इसे कॉपी करके अपने दोस्त को भेज दें। सब कुछ अपने आप होता जाएगा और रिजल्ट अपने आप डिस्प्ले हो जाएगा। सबसे पहले होम पेज पर "Let Me Google That for You" टाइप करें। इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
  6. Google Hacker: इस ट्रिक को करने से गूगल पेज किसी अन्य भाषा में दिखाई देगा। सबसे पहले होम पेज पर "Google Hacker" टाइप करें। इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
  7. Winnie Google: इस ट्रिक का यदि आप उपयोग करते हैं, तो आपने गूगल पेज पर जो रिसर्च किया है, वह बहुत ही छोटे शब्दों में दिखाई देगा। सबसे पहले होम पेज पर "Winnie Google" टाइप करें। इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
  8. Google Rainbow: इस ट्रिक से गूगल पेज के ऊपर इंद्र धनुष देखने को मिलता है। वहीं पूरे पेज का टेक्सट भी अलग- अलग रंगों में नजर आता है। सबसे पहले होम पेज पर "Google Rainbow" टाइप करें। इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
  9. Google Tilt: सबसे पहले होम पेज पर "Tilt" टाइप करें। इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
  10. Google Inversion: इस ट्रिक से ऐसा लगेगा कि आप स्क्रीन के दूसरी तरफ हैं। इससे सभी चीजे रिवर्स नजर आती है। सबसे पहले होम पेज पर "Google Zero Gravity Inversion" टाइप करें। इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें।
  11. Google Logo: ये ऐसी ट्रिक है, जिससे गूगल की जगह आपका नाम नजर आएगा। सबसे पहले होम पेज पर "goglogo" टाइप करें। इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें। 
  12. Google Heart: इस ट्रिक में यदि आप सर्च करने पर गूगल पेज पर हार्ट का ग्राफ बना हुआ दिखाई देगा। सबसे पहले होम पेज पर "sqrt(cos(x))*cos(300x)+sqrt(abs(x))-0.7)*(4-x*x)^0.01, sqrt(6-x^2), -sqrt(6-x^2) from -4.5 to 4.5" टाइप करें।
  13. Google Guitar: इस ट्रिक का अपनाने से गूगल का लोगो गिटार की तरह नजर आएगा। इस गिटार के तार पर कर्सर ले जाते ही आवाज भी आएगी। सबसे पहले होम पेज पर "Google Guitar" टाइप करें। इसके बाद जो सबसे पहला लिंक आएगा उसपर क्लिक करें। 
  14. Google Doodle: गूगल पर अब तक बनाए गए सभी डूडल्स देखने के लिए इस की-वर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल डूडल्स सर्च बार में टाइप करते ही जो पहला लिंक आए उसपर क्लिक करें। ऐसे में गूगल डूडल का पेज खुल जाएगा।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.