Sunday, October 2, 2016

पहलवानी का प्रशिक्षण ले रही बच्ची का विडियो बनाकर यौन उत्पीडन; पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

पहलवानी का प्रशिक्षण ले रही 10 वर्षीय बच्ची की अश्लील वीडियो बनाने और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। वारदात का खुलासा शुक्रवार को उस समय हुआ जब बच्ची ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसके बाद उसने परिजनों को पूरी बात बताई और पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के
अनुसार स्टेडियम के ही एक पहलवान, उसके एक पहलवान साथी और महिला ने बच्ची के अश्लील फोटो लिए और वीडियो भी बनाई। आरोपियों ने बच्ची को वीडियो क्लिप दिखाकर उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। बच्ची को धमकी दी गई कि यदि उसने अपने परिजनों को बताया तो उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में शहर की एक कॉलोनी की रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची पिछले काफी समय से पहलवानी की कोचिंग ले रही है। शुक्रवार सुबह बच्ची ने अपने कमरे में हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसके बाद परिजनों ने उसका डॉक्टर से उपचार कराया और नस काटने का कारण पूछा। बच्ची ने अपने पिता को बताया कि कई दिन पहले स्टेडियम में पहलवानी की कोचिंग लेने वाले 31 वर्षीय पवन निवासी भालौठ, उसके एक अन्य पुरुष साथी और एक महिला साथी ने कपड़े बदलते वक्त उसकी वीडियो बना ली थी। उसके कई फोटो भी उतार लिए। आरोपियों ने वीडियो और फोटो बच्ची को दिखाकर दबाव बनाया कि वह पवन के साथ शारीरिक संबंध बनाए। वरना उसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। पता ने महिला थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। इसके बाद 354सी, 506, 34 आइपीसी और 8, 12 पोस्को एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच अधिकारी एएसआइ बिमला देवी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पवन कुमार को पहले भी उसकी हरकतों के कारण स्टेडियम से निकाला जा चुका है।
यह बात मेरे सामने नहीं आई है। मुङो आप बता रहे है। वैसे मैं कल ही रिटायर हो चुकी हूं। अभी नए खेल अधिकारी नहीं आए है। जो नए खेल अधिकारी आएंगे। इस संबंध में वही आपको बताएंगे। - ओमपति मल्याण, शुक्रवार को रिटायर होने वाली खेल अधिकारी।
बच्ची ने शुक्रवार को हाथ की नस काटी तो परिजनों को इस बारे में पता चला। बच्ची के पिता के बयानों पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे है। - एएसआइ बिमला देवी, जांच अधिकारी।
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभारजागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.