Wednesday, July 1, 2015

जोइनिंग के लिए संघर्षरत जेबीटी शिक्षकों पर पुलिसिया कहर, आठ घायल

हरियाणा के 9870 नवचयनित जेबीटी शिक्षकों के महापड़ाव के दसवें दिन मंगलवार को पुलिस ने कहर बरपाया। जेबीटी शिक्षक पंचकूला धरनास्थल से हरियाणा विधानसभा के घेराव के लिए निकले तो पंचकूला-चंडीगढ़ हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें बॉर्डर पर रोक लिया। प्रदर्शनकारी जब इन बेरीगेट को लांघकर जाने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने इन पर पानी की बौछारों का प्रयोग और लाठीचार्ज कर दिया। इस
टकराव में नवचयनित जेबीटी टीचर्स अध्यापक संघ की महिला प्रदेश अध्यक्ष, महिला टीचर रूपेश कौशिक, ज्योति भाटिया, प्रीति, प्रोमिला, किशोर, मुकेश काजल को चोटें आई हैं। जिन्हें सेक्टर छह के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिक्षकों के प्रदर्शन को उग्र होता देख मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव मौके पर पहुंचे। जवाहर यादव ने जेबीटी शिक्षकों को आश्वासन दिया कि 31 जुलाई तक उनकी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही इस बीच उनकी मुख्यमंत्री से मीटिंग कराई जाएगी। संघ के उपाध्यक्ष प्रेम अहलावत ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 29 अप्रैल को 77 कार्य दिवस में नियुक्ति देने का वादा किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि नवचयनित जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति शीघ्र की जाए। पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने 30 दिसंबर 2012 को तत्कालीन हरियाणा सरकार को 322 दिन में 9870 जेबीटी अध्यापकों की भर्ती का आदेश दिया था। इसके तहत हरियाणा के शिक्षक चयन बोर्ड ने भर्ती करके 14 अगस्त 2014 को 9455 जेबीटी की चयन सूची जारी कर दी थी, लेकिन अभी तक इनको नियुक्ति पत्र जारी नहीं किये गये हैं। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रोहतास रेढू, प्रोमिला सोनीपत, नरेंद्र दहिया, सुभाष, संजीव, अजयपाल, अशोक अटेला, ज्योति भाटिया बिजेन्द्र इत्यादि सहित हजारों नवचयनित जेबीटी शिक्षक मौजूद थे।
साभार: जागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.