बीएएमएस, बीएचएमएस व यूजी पैरा मेडिकल के कोर्सो में दाखिले के लिए रविवार
को हुई सामान्य परीक्षा में नकल रोकने के इंतजाम पुख्ता रहे, लेकिन
अव्यवस्थाओं ने परेशान किया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के देरी से
पहुंचने के कारण परीक्षा आधे घंटे देरी से शुरू हुई। गुस्साए अभिभावकों ने
पं. नेकीराम कॉलेज व मॉडल स्कूल में जमकर हंगामा किया। पंडित भगवत दयाल
शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से
आयुर्वेद, होम्योपैथिक, बी
फार्मा, नर्सिंग, एमएलटी, बीपीटी आदि कोर्सों में प्रवेश को लेकर आयोजित
सामान्य परीक्षा में प्रदेश के कोने-कोने से आए परीक्षार्थियों ने भाग
लिया। शहर के 26 सेंटरों पर आयोजित परीक्षा में 6365 उम्मीदवारों में से
518 अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं
हो सका। आरोप है कि कई सेंटरों पर पौने 10 बजे तक रोल नंबर की सूची चस्पा
की गई। इसके कारण परीक्षार्थियों को अपना रोल नंबर व कमरा ढूंढने में काफी
परेशानियों का सामना करना पड़ा। नेकीराम कॉलेज में तो सुरक्षा व्यवस्था
नहीं होने के कारण छात्र एवं उनके अभिभावक पहले ही परीक्षा कक्ष में चले गए
थे। करीब 10 बजे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। इसको लेकर कई तरह
के संदेह जाहिर किए जा रहे हैं। वहीं इन समस्याओं को लेकर रोहतक के अलावा
चंडीगढ़, गुड़गांव, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल,
हिसार, सोनीपत, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल,
फरीदाबाद, झज्जर आदि जिले से आए लोगों ने गुस्सा जाहिर किया। किसी परीक्षा
केंद्र से धांधली की कोई सूचना नहीं मिली। 48 घंटे के अंदर परीक्षा परिणाम
घोषित किए जाने के दावे किए जा रहे हैं। कार्यवाहक कुलपति डॉ. वीके जैन ने
दावा किया कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय
कुमार ने बताया कि परीक्षा को सफल बनाने के लिए सात उड़न दस्तों का गठन
किया गया था। निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि परीक्षा की वीडियोग्राफी
कराई गई और अंगूठों के निशान लिए गए हैं, जिनका काउंसिलिंग के दौरान मिलान
किया जाएगा।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण
समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR
for other important updates from each and every field.