Friday, July 10, 2015

AIPMT परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर, गड़बड़ी रोकने के लिए विशेष ड्रेस कोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल-प्री डेंटल एंट्रेस टेस्ट में गड़बड़ी को रोकने के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। इस तय ड्रेस कोड के साथ ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। उम्मीदवार चाहे छात्रा हो या छात्र सबके लिए हल्के परिधान पहन कर आना अनिवार्य है। जिससे कि परीक्षा हॉल में जाने से पहले उम्मीदवारों की जांच आसानी से की जा सके। जैकेट पहन कर आना प्रतिबंधित होगा। ड्रेस कोड
की जानकारी उम्मीदवार को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने पर ही मिलेगी। सीबीएसई ने प्रवेश पत्र एआईपीएमटी की वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिए हैं। सीबीएसई की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दोबारा से परीक्षा 25 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए औपचारिकताएं: उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने पर कुछ औपचारिकताओं को पूरा करना होगा। उन्हें प्रवेश पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर उसे राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराना होगा। सेंटर पर किसी तरह की कोई फोटो नहीं खींची जा सकेगी। इसके साथ एक अलग प्रोफार्मा डाउनलोड होगा जिस पर पोस्टकार्ड साइज फोटोग्राफ लगानी होगी। इसे परीक्षा केंद्र पर पर्यवेक्षक को देना होगा। उम्मीदवार को एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जानी होगी जिसे केंद्र पर उपस्थिति शीट पर लगाया जाएगा। सीबीएसई ने हिदायत दी है कि छात्रों को ध्यान रखना होगा कि यह फोटो वहीं होनी चाहिए जो कि आवेदन करते समय लगाई गई थी। सीबीएसई के अनुसार गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े कदम के रूप में ड्रेस कोड की अनिवार्यता की जा रही है। सुरक्षा कारणों से लड़कों व लड़कियों के ड्रेस कोड के विषय में नहीं बताया जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि ड्रेस कोड ऐसा होगा, जिससे कि आसानी से जांच हो सके और परीक्षा में देरी न होने पाए। लड़कों के लिए पैंट टी-शर्ट व सैंडल हो सकती है। जैकेट पहन कर आना प्रतिबंधित होगा। ड्रेस कोड के अलावा चेकिंग के दौरान कानों की भी जांच की जाएगी। यह देखा जाएगा कि कहीं ब्लू टूथ उपकरण तो कान में नहीं लगा। इसके लिए ट्रॉर्च का प्रयोग किया जाएगा। उम्मीदवारों को वर्जित वस्तुओं का विवरण भी मिलेगा। प्रवेश पत्र के साथ जारी होने वाले निर्देशों का उम्मीदवारों के लिए पालन अनिवार्य है। यदि ऐसा पाया गया कि उम्मीदवार ने निर्देशों का पालन नहीं किया तो उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं होगी और परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आईपी एड्रेस पर भी रहेगी नजर: उम्मीदवार जिस भी कंप्यूटर का इस्तेमाल अपना प्रवेश पत्र निकालने के लिए करेगा। उसकी जानकारी सीबीएसई के पास पहुंच जाएगी। सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि किसी भी उम्मीदवार का आईपी एड्रेस सुरक्षा कारणों से मॉनिटर किया जा रहा है। इसकी जानकारी प्रवेश पत्र निकालने के लिए दी गई विंडो पर भी जारी की गई है। कोई भी उम्मीदवार जब अपना एडमिट कार्ड निकालने के लिए प्रवेश पत्र विंडो खोलेगा वैसे ही उसका आईपी एड्रेस साइट पर आ जाएगा। इस तरह से कोई अन्य इसको खोलने का प्रयास करेगा तो उसके द्वारा इस्तेमाल कंप्यूटर की जानकारी भी सीबीएसई के पास भी पहुंच जाएगी।

साभार: अमर उजाला समाचार 

For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.