हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस विभाग
के लिए 7200 रिक्त पदों के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें पुरुष
कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 5000 पद, महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के
1000 पद, महिला एक्स सर्विसमैन कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 140 पद, पुरुष
एक्स सर्विसमैन कांस्टेबल
(जनरल ड्यूटी) के 860 पद और पुरुष सब इंस्पेक्टर
के 200 पद शामिल हैं। आयोग के
प्रवक्ता ने बताया कि:- पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 5000 पदों में 1650 सामान्य, अनुसूचित जाति के 1000, बीसी-ए के 800, बीसी-बी के 550, एसबीसी के 500 और ईबीपीजी के 500 पद शामिल हैं।
- पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सभी श्रेणियों के लिए 10 जमा 2 है। जनरल श्रेणी के लिए लंबाई 172 सेमी, छाती 83 सेमी और फुलाकर 87 सेमी होनी चाहिए। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लंबाई 169 सेमी और छाती 81 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु एक सितंबर, 2015 को 18-25 वर्ष होनी चाहिए।
- महिला एक्स सर्विसमैन कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 140 पदों में 70 सामान्य, एससी के 20, बीसी-ए के 20 और बीसी-बी के 30 पद शामिल हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सभी श्रेणियों के लिए 10 जमा 2 है। जनरल श्रेणी के लिए लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लम्बाई 157 सेमी होनी चाहिए।
- पुरुष एक्स सर्विसमैन कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 860 पदों में 430 सामान्य, एससी के 123, बीसी-ए के 123, बीसी-बी के 184 पद शामिल हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सभी श्रेणियों के लिए 10 जमा 2 है। जनरल श्रेणी के लिए लंबाई 172 सेमी, छाती 83 सेमी और फुलाकर 87 सेमी होनी चाहिए। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए लंबाई 169 सेमी और छाती 81 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होनी चाहिए। पुरुष सब इंस्पेक्टर के 200 पदों में 52 सामान्य, एससी के 36, बीसी-ए के 28, बीसी-बी के 16, एसबीसी के 20 और ईबीपीजी के 20 पद, एक्स सर्विसमैन सामान्य 14, एक्स सर्विसमैन एससी 4, एक्स सर्विसमैन बीसी-ए 4 और एक्स सर्विसमैन बीसी-बी के 6 पद शामिल हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सभी श्रेणियों के लिए स्नातक है। इस पद के लिए सामान्य वर्ग में लंबाई 5 फुट 8 इंच और छाती 33 इंच और फुलावट 1.5 इंच होनी चाहिए। एक्स सर्विसमैन, एससी, एसटी और पिछडा वर्ग श्रेणियों के लिए लंबाई में एक इंच और छाती में एक इंच की छूट होगी। इस पद के लिये उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष मांगी गई है।
- श्रेणी 1 से 4 के पदों के सामान्य श्रेणी के पुरुष व हरियाणा से बाहर की महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये और सामान्य श्रेणी की केवल हरियाणा निवासी महिला उम्मीदवार के लिए 50 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। इसी प्रकार, केवल हरियाणा राज्य के एससी, पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग और ईबीपीजी के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन फीस 25 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 13 रुपये की फीस देनी होगी। श्रेणी 5 के लिए सामान्य श्रेणी के पुरुष व हरियाणा से बाहर की महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये और हरियाणा राज्य के एससी, पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग और ईबीपीजी के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 35 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। हरियाणा के निशक्त और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह फीस नेटबैंकिंग और ई-चालान के माध्यम से जमा करवाई जा सकती है, जिनमें राज्य के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक इत्यादि शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फीस भुगतान नैटबैंकिंग और ई-चालान के माध्यम से करें।
- 2013 में निकाला गया था इन पदों का विज्ञापन: एचएसएससी के अनुसार, विज्ञापन नंबर 2/2013 में इन पदों के लिए हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड ने भर्ती की प्रकिया शुरू की थी, जो पूरी नहीं हो सकी और 15 जुलाई, 2015 को आयोग ने इन पदों की प्रकिया को निरस्त कर दिया। जो उम्मीदवार विज्ञापन नंबर 2/2013 के विरुद्ध हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के लिए योग्य थे, उन्हें राज्य सरकार ने एकमुश्त आयु और फीस में छूट देने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार ऐसे उम्मीदवारों को लंबाई में भी एकमुश्त छूट देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे सभी उम्मीदवारों को जमा की गई आवेदन फीस के प्रमाण के साथ दोबारा से आवेदन करना होगा। ऐसे उम्मीदवारों को नए आवेदन के साथ ई-चालान अपलोड करना होगा और साक्षात्कार, टैस्ट और सत्यापन के समय मूल ई-चालान प्रस्तुत करना होगा।
- राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल से हटाए कांस्टेबलों को मिलेगी छूट: एचएसएससी के अनुसार, हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल भंग होने पर हटाए गए पूर्व कांस्टेबलों को आयु में छूट दी जाएगी लेकिन इन पूर्व कांस्टेबलों के लिए एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के समान मापदंड अपनाए जाएंगे। आवेदने के समय पूर्व कांस्टेबलों को संबंधित नियुक्त प्राधिकरण द्वारा जारी डिस्चार्ज आर्डर भी ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।
- ऐसा होगा टेस्ट व इंटरव्यू: फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट में 15 अंक होंगे, जिनमें पुरुष उम्मीदवार को 25 मिनट में 5 किमी की दूरी तय करनी होगी जबकि महिला उम्मीदवार को 15 मिनट में 2.5 किमी की दूरी तय करनी होगी। एक्स सर्विसमैन और भंग हुए हरियाणा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल से संबंधित उम्मीदवारों को 13 मिनट में 2.5 किमी की दूरी तय करनी होगी। इसके अलावा इन पदों के लिए नालेज टेस्ट, फिजिकल मीजरमैंट टेस्ट और इंटरव्यू व पर्सनेलिटी टेस्ट देना होगा। पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in से और हैल्पलाइन नंबर 0172-2566597 से हासिल की जा सकती है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 6 अक्तूबर, 2015 है जबकि फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 9 अक्तूबर, 2015 है। ऑनलाइन आवेदन 7 सितंबर 2015 से 6 अक्तूबर 2015 शाम 5 बजे तक वेबसाइट पर किया जा सकता है। इसके बाद वेबसाइट लिंक उपलब्ध नहीं होगा।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: अमर उजाला समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR
for other important updates from each and every field.