Sunday, July 19, 2015

चुनिंदा 3252 प्राइमरी स्कूलों में अगस्त से विषयवार लगेंगी अतिरिक्त कक्षाएं

शिक्षा विभाग ने शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए नया प्रयास शुरू किया है जिसमें प्राइमरी के बच्चों की तीन विषयों पर एक घंटा एक्सट्रा कक्षाएं लगेंगी। इसके लिए दिन भी निर्धारित किया गया है। बच्चे अगली कक्षा में जाने के बाद पिछली कक्षा का विषय भूले ना इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा विभाग हरियाणा राज्य का टॉप-5 में लाने व बच्चों का शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए अहम कदम उठाया है। अब पहली से
पांचवी तक के बच्चों की एक घंटा की एक्सट्रा कक्षाएं लगेंगी। यह कक्षाएं स्कूल समय में ही लगेंगी। इस कक्षाएं हिंदी, गणित, अग्रेजी की होगी। यह कक्षाएं सिर्फ शिक्षा विभाग द्वारा चुने गये स्कूलों में ही लगेंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने हरियाणा के 3252 स्कूलों को चुना है जिसमें 21 जिलों के 118 खंड शामिल होंगे। इसमें मोरनी इलाके को शामिल नहीं किया गया है। अभी शिक्षा विभाग ने स्कूलों की सूची जारी नहीं की है। इन कक्षाओं के लिए सभी जिलों के 20000 एबीआरसी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम का नाम लर्निग इन अस्समेंट कार्यक्रम रखा गया है। इसमें एबीआरसी को बताया जा रहा है कि स्कूलों में शिक्षक बच्चों का सिर्फ विषय पूरा करवाने की सोचते हैं, लेकिन जब बच्चा अगली कक्षा में जाता है तो वह पिछली कक्षाएं के तमाम विषयों की जानकारी भूल जाता है। इसलिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि बच्चे अगली कक्षा में जाने के बाद पिछली कक्षा के विषयों के बारे में कुछ न भूले। एबीआरसी ट्रेनिंग लेने के बाद फिर वह प्राइमरी शिक्षकों को इसकी ट्रैनिंग देंगे ताकि वह बच्चों को शिक्षा स्तर में बेहतर बना सके।
शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग: अगले महीने से प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को खंड स्तर पर तीन तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें शिक्षकों को यह सिखाया जाएगा कि बच्चों को क्या क्या आना जरूरी है और उन्हे बच्चों को पढ़ाने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। शिक्षकों की कक्षाएं अगस्त माह शुरू होती ही लगने लगेंगी। 
हर विषय का होगा अलग दिन: प्राइमरी स्कूल के बच्चों की गणित, अग्रेजी व हिंदी के विषयों की एक्सट्रा कक्षाएं अलग-अलग दिन लगाई जाएंगी। इसमें गणित की कक्षा सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को लगेंगी। वहीं हिंदी की कक्षाएं मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को लगेंगी, लेकिन अग्रेजी की कक्षाओं को लगाने के बारे में अभी कोई दिन निर्धारित नहीं किया गया है। बच्चों की यह कक्षाएं अगस्त अगस्त माह से शुरू हो जाएगी। वहीं अग्रेजी की कक्षाएं नवंबर माह में शुरू की जाएगी। 
साभार: जागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.