Thursday, July 9, 2015

हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों में 2708 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में विभिन्न श्रेणियों के 2708 पदों की सीधी भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किये हैं। ऑनलाइन आवेदन 23 अक्तूबर 2015 से 23 नवम्बर 2015 सायं 5 बजे तक वैबसाइट www.hssc.gov.in पर किया जा सकता है। इसके उपरांत वैबसाइट लिंक उपलब्ध नहीं होगा।
कुल पदों में से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में सब डिविजनल क्लर्क के 50 पदों, ट्रेसर के 165 पदों,
सहायक राजस्व क्लर्क के 22 पदों, जिलेदार के 23 पदों तथा ड्राफ्ट्समैन के 165 पदों के लिये आवेदन आमन्त्रित किये गए हैं। इसी प्रकार, विकास एवं पंचायत विभाग में सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी के 61 पदों और लोकल ऑडिट विभाग में ऑडिटर के 30 पदों के लिये आवेदन आमन्त्रित किये गए हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में ऑडिटर के 40 पदों, इन्स्पैक्टर के 48 पदों, सब इन्स्पैक्टर के 80 पदों और मैनुअल असिस्टैंट के 7 पदों और इन्स्पैक्टर लीगल मैट्रोलोजी के 10 पदों और भू-अभिलेख विभाग में पटवारी के 579 पदों तथा पशुपालन एवं डेरी विभाग में पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक के 797 पदों तथा प्रोग्रैस सहायक के 26 पदों के लिये आवेदन आमन्त्रित किये गए हैं। इसके अलावा कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला में सहायक सचिव के 66 पदों, मण्डी सुपरवाइजर एवं फीस कलेक्टर के 126 पदों, लेखाकार (एम सी) के 47 पदों, नीलामी रिकॉडर के 269 पदों, कृषि विभाग में सांख्यिकीय सहायक के 51 पदों, आर्थिक सांख्यिकीय विश्लेषण विभाग में सहायक अनुसन्धान अधिकारी/सहायक जिला सांख्यिकीय अधिकारी/सहायक योजना अधिकारी के 8 पदों तथा परिवहन विभाग में स्टेशन सुपरवाइजर के 38 पदों के लिये आवेदन आमन्त्रित किये गए हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना अग्रिम में ऑनलाइन आवेदन करें। साक्षात्कार और जांच के समय ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटिड कॉपी और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। ऑफलाइन आवेदन या डाउनलोड प्रार्थना पत्र की कॉपी कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी। 
श्रेणी 4 से 9, 12, 14, 16 से 18 व 20 से 22 के इन पदों के सामान्य श्रेणी के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये तथा सामान्य श्रेणी की केवल हरियाणा निवासी महिला उम्मीदवार के लिए 75 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। इसी प्रकार, केवल हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग और ईबीपीजी के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 35 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 18 रुपये की फीस देनी होगी। श्रेणी 1 से 3, 10, 11, 13, 15 व 19 के इन पदों के सामान्य श्रेणी के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये तथा सामान्य श्रेणी की केवल हरियाणा निवासी महिला उम्मीदवार के लिए 50 रुपये की फीस निर्धारित की गई है। इसी प्रकार, केवल हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग और ईबीपीजी के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 25 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 13 रुपये की फीस देनी होगी। हरियाणा के निशक्त और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारोें को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
यह फीस नैटबैंकिंग और ई-चालान के माध्यम से जमा करवाई जा सकती है, जिनमें राज्य के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पंजाब नेशनल बैंक और आईडीबीआई बैंक इत्यादि शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फीस भुगतान नैटबैंकिंग और ई-चालान के माध्यम से करें।
जिन उम्मीदवारों ने उक्त श्रेणी के पदों के लिए पहले आवेदन किया हुआ है और जिनका विवरण हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध है, वे इन पदों के लिए पात्र होंगे और ऐसे उम्मीदवारों को आवेदन फीस अदायगी में छूट दी जाएगी। बहरहाल, ऐसे उम्मीदवारों को आवेदन फीस जमा करने के प्रमाण के साथ नये सिरे से आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 23 नवम्बर 2015 है तथा फीस जमा करने की अन्तिम तिथि 26 नवम्बर 2015 है। पदों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वैबसाइट से हासिल की जा सकती है।
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.