नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक नवम्बर से एटीएम से ट्रांजेक्शन करने को लेकर कुछ नए नियम बना दिए हैं जिनके बारे में अभी कुछ पोस्ट्स हमने आपकी जानकारी के लिए डाली हैं। इसी कड़ी में आइए एटीएम से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जान लेते हैं:- दुनिया का सबसे ऊंचा एटीएम 14300 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है, जो तिब्बत के नागक्यू में है।
- सोमालिया में अक्टूबर 2014 में पहला एटीएम लगा है जो राजधानी मोगादिशु में केवल अमेरिकी डॉलर निकालने के लिए ही लगाया गया है।
- रोमानिया में केवल 16% लोगों का ही बैंक खाता है, अर्थात 84% जनता बैंक से अभी भी दूर है। यहाँ सिटी बैंक ने एटीएम लगवाए हैं, केवल बिल भरने के लिए। इसके लिए भी अलग से चार्जेज देने पड़ते हैं।
- दुनिया में सबसे ज्यादा एटीएम ब्राज़ील में हैं जबकि आबादी के मामले में ब्राज़ील विश्व में पांचवें नंबर पर है।
- माल्डोवा में प्रति व्यक्ति एटीएम की संख्या सबसे कम है। यहाँ हर 1000 लोगों पर केवल तीन ही एटीएम हैं।
- अंटार्कटिका में दुनिया का सबसे सुदूर एटीएम लगा हुआ है। यहाँ मैकमुर्दो में वेल्स फार्गो बैंक का एटीएम है।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE