Tuesday, November 25, 2014

ये हैं कुछ बैंकों के नंबर जिनसे आप मिस्ड कॉल कर जान सकते हैं अपना बैलेंस और बहुत कुछ

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
मिस्ड कॉल पहले दो दोस्तों या परिचित लोगों के बीच की एक भाषा होती थी। इसके कई मतलब होते थे- मुझे कॉल कर लो, मैं तुम्हारे ऑफिस के नीचे पहुंच गया हूं, मैं घर पहुंच गया हूं वगैरह वगैरह, लेकिन मिस्ड कॉल दो परिचित लोगों की ऐसी भाषा से आगे बढ़कर एक कारोबारी समाधान भी बन गया है। काफी सारे बैंक इस तरह की सुविधा देने लगे हैं। इस सुविधा का नाम है मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा। इस सुविधा के तहत आप अपने बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल करते हैं और बदले में वह आपको आपके खाते से संबंधित जानकारी मुहैया करा देता है। इसके अलावा बैंक अपने ग्राहकों को एसएमएस पर भी ऐसी सुविधा दे रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने खाते से जुड़ी कई जानकारियां हासिल कर सकते हैं।  
क्या है मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा पाने का तरीका: आप जैसे ही अपने बैंक के तय नंबर पर फोन करेंगे, पहली ही रिंग के बाद फोन कट जाएगा और उसके कुछ देर बाद एसएमएस के जरिए आपको जानकारी हासिल हो जाएगी। ऐसे में जिन ग्राहकों ने अब तक अपना फोन नंबर रजिस्टर नहीं कराया है, वे ऐसा करा लें, क्योंकि यह सुविधा उसी नंबर से कॉल करने पर हासिल होगी, जो नंबर आपने बैंक के साथ रजिस्टर किया है। कुछ बैंक यह सुविधा मुफ्त देते हैं, जबकि कुछ बैंक इस सुविधा के लिए चार्ज वसूलते हैं। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप अपने बैंक से इस सुविधा के बारे में पूरी जानकारी ले लें। 
क्या है आपके बैंक का मिस्ड कॉल वाला नंबर: कर्नाटक बैंक के ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के तय नंबर पर मिस्ड कॉल करना होता है। अगर आपको अपने बैलेंस के बारे में जानना है तो 18004251445 और मिनी स्टेटमेंट के लिए 18004251446 पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया,  इंडियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई बैंक भी यह सुविधा दे रहे हैं।
  • कर्नाटक बैंक - 18004251445 
    एक्सिस बैंक - 09225892258 
    पंजाब नेशनल बैंक - 18001802222 
    सिंडिकेट बैंक - 09664552255 
    एचडीएफसी बैंक - 18002703333 
    कैनरा बैंक - 09289292892 
    बैंक ऑफ इंडिया - 02233598548 
    इंडियन बैंक - 09289592895 
    आईसीआईसीआई बैंक - 02230256767 
    कोटक महिंद्रा बैंक - 180027400110
क्या है एसएमएस के जरिए जानकारी पाने का तरीका: एसएमएस के जरिए अपने खाते से संबंधित जानकारी पाने के लिए आप तय कीवर्ड किसी तय नंबर पर भेजते हैं। बदले में आपका बैंक आपको वह जानकारी एसएमएस कर देता है। आपको जो जानकारी लेनी है, उसके हिसाब से आपको तय कीवर्ड लिखना होगा, जैसे एक्सिस बैंक के ग्राहकों को बैलेंस जानने के लिए BAL और पिछले पांच ट्रांजैक्शन जानने के लिए MINI लिख कर +919717000002 या 5676782 पर भेजना होता है। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को बैलेंस जानने के लिए IBAL और उसके आगे अपने अकाउंट नंबर के आखिरी छह डिजिट लिख कर 9215676666 पर भेजना होता है। लेकिन यह सुविधा पाने के लिए आपको अपने बैंक के साथ रजिस्टर करना होगा। 
कुछ अन्य उपयोगी नंबर
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया = 9222240000 (मिनी स्टेटमेंट)
कर्नाटक बैंक = 18004251446 (मिनी स्टेटमेंट)
एचडीएफसी बैंक = 18002703355 (मिनी स्टेटमेंट); 18002703366 (नए चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट); 18002703355 (बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के लिए रिक्वेस्ट)
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.