Sunday, April 22, 2018

देश में बेटी बचाने में अव्वल सोनीपत अब डिजिटल पेमेंट में भी सिरमौर

साभार: जागरण समाचार 
‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान में सफलता हासिल करने के बाद सोनीपत जिले को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। अब जिले ने कैशलेस अभियान के दौरान डिजिटल भुगतान करने में देशभर में प्रथम स्थान हासिल
किया है। शनिवार को इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले को सम्मानित किया है। पीएम ने शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त विनय सिंह को अवार्ड के साथ 10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया है। यह सम्मान देश भर में तीन जिलों को मिला है। सोनीपत के अलावा दमन और दीव को भी यह सम्मान मिला है। 1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के बाद लोगों को डिजिटल भुगतान के अभियान से जोड़ने का आह्वान किया था। देशभर में चले अभियान के तहत सोनीपत जिला में भी तत्कालीन उपायुक्त केएम पांडुरंग के नेतृत्व में अधिकारियों ने कमान संभाली थी। इसके लिए सभी वर्गो के साथ मीटिंग कर जागरुकता अभियान शुरू किया गया था। अभियान के तहत जिले को अलग-अलग क्षेत्रों में बांटकर सभी एसडीएम, सीटीएम समेत अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। साथ ही बीज केंद्रों, ई-दिशा केंद्र, व्यापारियों, राशन की दुकानों, डिपो, पेट्रोल पंप, ढाबे, कमर्शियल प्वाइंट, छोटे विक्रेताओं समेत अन्य वर्गो में भीम, पेटीएम, स्वाइप कार्ड के जरिये भुगतान की व्यवस्था लागू की गई। इस अभियान की मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, एसीएस देवेंद्र सिंह व पीके दास भी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे थे। अभियान के तहत फरवरी में केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफोर्म्स एंड पब्लिक ग्रिवांसेस द्वारा देशभर के जिलों से आवेदन मांगे गए थे। इसमें 100 से अधिक जिलों ने आवेदन किया था।