महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में छह जुलाई को विश्वविद्यालय शैक्षणिक
विभागों के कई पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। मदवि
में छह जुलाई को प्रात: 8.45 बजे से 10 बजे तक एमएससी-(मैथ्स या मैथ्स विद
कंप्यूटर साइंस) की प्रवेश परीक्षा होगी। इन दो पाठ्यक्रमों के लिए 1724
अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एमए-मनोविज्ञान की प्रवेश परीक्षा 11.45 बजे
से 12.30 बजे तक तथा एमए-हिन्दी की प्रवेश परीक्षा
भी इसी समय होगी।
मनोविज्ञान में 387 तथा हिन्दी में 234 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
एलएलएम की प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को दोपहर दो बजे से 3.15 बजे तक होगी।
इसमें 354 अभ्यर्थी हैं। एमए-इतिहास की प्रवेश परीक्षा भी दोपहर 2 बजे से
3.15 बजे तक होगी। इस पाठ्यक्रम में 440 अभ्यर्थी हैं। दो वर्षीय एमबीए
पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को 2.30 बजे से 3.45 बजे तक आयोजित
की जाएगी। इस पाठ्यक्रम में 974 अभ्यर्थी हैं। छह जुलाई को एमए-पत्रकारिता
एवं जनसंचार की प्रवेश परीक्षा 4.15 बजे से 5.30 बजे तक होगी। इस पाठ्यक्रम
के लिए 175 अभ्यर्थी हैं। एमएससी-फिजिक्स पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा
छह जुलाई को अपराह्न 4.15 बजे से 5.30 बजे तक होगी। इसमें 2036 अभ्यर्थी
हैं। एमपीएड की प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को प्रात: 10.15 बजे से 11.30 बजे
तक आयोजित की जाएगी। इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र एवं
अनुक्रमांक मदवि वेबसाइट पर उपलब्ध है। किसी भी तकनीकी दिक्कत की सूरत में
यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर से संपर्क किया जा सकता है। संबंधित विभाग से
भी फोटो-पहचान पत्र दिखा कर एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। इन
प्रवेश परीक्षाओं के दौरान मोबाइल फोन या अन्य कोई इलैक्ट्रोनिक डिवाइस साथ
रखने पर अभ्यर्थी पर एनफेयर मीन्स केस (यूएमसी) बना दिया जाएगा।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: जागरण
समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR
for other important updates from each and every field.