Wednesday, July 15, 2015

मुफ्त वर्दी और अन्य प्लान के लिए 1120 करोड़ का बजट स्वीकृत

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के उत्थान पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च करेगी। सर्वशिक्षा अभियान की कार्यकारी समिति ने वर्ष 2015-16 के लिए1120 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। मुख्य सचिव डीएस ढेसी की अध्यक्षता में सर्वशिक्षा अभियान की कार्यकारी समिति की 40वीं बैठक में बजट को मंजूरी दी गई। स्वीकृत परिव्यय में 788 करोड़ रुपये की नई स्वीकृतियां और 332 करोड़ रुपये की पिछली
देनदारियां शामिल हैं। मुफ्त पाठ्य पुस्तकों के वितरण पर 36.83 करोड़, वर्दी के लिए 57.68 करोड़, स्कूल आधारभूत संरचना विकास पर 194.82 करोड़, प्रबंधन लागत पर 27.65 करोड़ और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए 11.82 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्य सचिव ने सभी अतिरिक्त आयुक्तों को परिषद द्वारा प्रदान की गई चैक लिस्ट के आधार पर प्रत्येक महीने एक बार अपने जिलों से संबंधित एसएसए की गतिविधियों की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। मृतक परिवारों को अनुग्रह अनुकंपा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। हरियाणा सरकार की नीति अनुसार कमेटी ने परिषद में एजेंसी के माध्यम से अनुबंध आधार पर कार्यरत व्यक्तियों सहित दैनिक आधार पर कार्यरत व्यक्तियों की मृत्यु की स्थिति में परिवार को तीन लाख रुपये अनुकंपा वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए योजना भी स्वीकृत की है। 

साभार: जागरण समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.