Friday, August 1, 2014

सर दर्द में पेनकिलर दवाओं का विकल्प: ये आसान घरेलू उपाय

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
सिर दर्द एक आम समस्या है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे: आंखों की समस्या, अपच, कब्ज, लू लगना, अनियमित मासिक धर्म, साइनस, आंत में कृमि, बुखार, रजोनिवृत्ति, निरंतर चिंता, मानसिक तनाव, देर रात तक जागना, अनिद्रा, दुखी रहना, तेज धूप में घूमना, एकरसता, कमजोरी, शराब, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन आदि। ऐसे में, ज्यादा पेन किलर खाने पर रिएक्शन का डर बना रहता है। इसीलिए यदि आप भी सिर दर्द से परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इससे तुरंत राहत दिलाने वाले कुछ घरेलू नुस्खे:
  • लौंग में थोड़ा नमक मिलाकर पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को एक बोतल में भरकर रख लें, जब भी सिर दर्द हो इस चूर्ण मेें कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर सिर पर लगाएं। सिर दर्द में तुरंत आराम मिलेगा।
  • एक गिलास गर्म पानी में आधे नींबू का रस डालकर पिएं। गैस के कारण हो रहा सिर दर्द दूर हो जाएगा।
  • युकेलिप्टस के तेल से सिर पर मसाज करें। इससे सिर दर्द में आराम मिलता है।
  • यदि आप बार-बार होने वाले सिर दर्द से परेशान हैं तो रोजाना एक गिलास गाय का दूध पिएं, राहत मिलेगी।
  • केसर और बादाम को पीसकर सूंघने और लगाने से भी सिर दर्द में राहत मिलती है।
  • थोड़ा-सा जायफल दूध में घिसकर सिर पर लगाने से सिर दर्द में राहत महसूस होती है।
  • पिपरमेंट का तेल लगाने से भी सिर दर्द में तुरंत आराम मिलता है।
  • गर्मी के कारण सिर दर्द हो रहा हो तो प्याज सुंघने से या सिर पर प्याज का रस लगाने से दर्द दूर हो जाता है।
  • चंदन में पिपरमेंट मिलाकर सिर पर लगाने से गर्मी से होने वाले सिर दर्द में तुरंत राहत मिलती है।
  • सिर पर ठंडे पानी की धार गिराने से भी सिर दर्द में आराम मिलता है।
  • लौकी के गूदे का सिर पर लेप करने से सिर दर्द में तुरंत आराम मिलता है।
  • सिर दर्द में नींबू, आलूबुखारा या इमली का शर्बत पीने से काफी आराम मिलता है।
  • सौंठ का पाउडर बनाकर बोतल में भरकर रख लें, जब भी सिरदर्द हो थोड़ा सौंठ पाउडर लेकर उसमें पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को सिर पर लगाएं। हल्की जलन महसूस होगी और सिर दर्द तुरंत दूर हो जाएगा।
  • लहसुन की एक कली का रस बनाकर पी लेने पर भी सिर दर्द में तुरंत आराम मिल जाता है।
  • बार-बार सिर दर्द करता हो तो सेब पर नमक लगा कर खाएं। इसके बाद गर्म पानी या दूध पिएं। अगर आप यह प्रयोग लगातार 10 दिन तक करेंगे तो सिर दर्द की समस्या दूर हो जाएगी। किसी भी तरह का इलाज चल रहा हो तो इन नुस्खों को अपनाने से पहले चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।


साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE