नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
यूट्यूब इंटरनेट पर मौजूद बेस्ट वीडियो सर्विस है। ये यूजर
फ्रेंड्ली है और इस वेबसाइट पर यूजर्स के हिसाब से वीडियोज मिल ही जाते
हैं। यूट्यूब का इस्तेमाल वैसे तो आपने कई बार किया होगा, लेकिन क्या आपको
पता है की यूट्यूब वीडियोज के URL में जरा-सा फेरबदल कर कई काम किए जा सकते
हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं यूट्यूब वेबसाइट से जुड़ी
कुछ खास ट्रिक्स के बारे में, जिन्हें शायद नहीं जानते होंगे आप:
- बिना किसी सॉफ्टवेयर के करें वीडियोज डाउनलोड: यूट्यूब की मदद से आसानी से वीडियोज डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए किसी खास सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं, यूट्यूब से MP3 फाइल्स भी डाउनलोड की जा सकती हैं। आपको सिर्फ URL में थोड़ा-सा फेरबदल करना होगा। किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए उसके URL के सामने PWN लिखना होगा। उदाहरण: अगर आप की वीडियो का यूआरएल www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA है। तो pwn के प्रयोग से ये वीडियो URL कुछ ऐसा बन जाएगा: www.pwnyoutube.com/watch?v=9yZDsep3IBA
- करें MP3 डाउनलोड: इसके बाद आप अपने मनपसंद फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें वीडियो से MP3 फाइल्स में भी इसी पेज से कन्वर्ट किया जा सकता है। वीडियो URL में PWN जोड़ने के बाद एक अलग साइट खुलेगी। इस साइट पर ऊपर के हिस्से में वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन रहेंगे और निचले हिस्से में वीडियो को MP3 में बदलने के ऑप्शन रहेंगे। MP3 में बदलने के लिए दी गई वेबसाइट्स में से किसी एक को इस्तेमाल करना होगा। एक बार वीडियो कन्वर्ट हो जाए तो उसे अपने पीसी में डाउनलोड किया जा सकता है।
- वीडियो को करें रिपीट: यूट्यूब URL में थोड़ा-सा फेरबदल करके आप अपने यूट्यूब वीडियो को कितनी भी बार रिपीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बार-बार यूट्यूब साइट पर नहीं जाना होगा। ये प्रोसेस अपने आप होगी। इसके लिए यूट्यूब वीडियो URL में "repeater" Youtube के बाद जोड़ना होगा। जैसे- www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA को बदलेंगे तो ऐसा बन जाएगा: www.youtuberepeater.com/watch?v=9yZDsep3IBA
- अगर वीडियो में रीजनल रिस्ट्रिक्शन हो तो: कई बार ऐसे वीडियोज सामने आ जाते हैं, जो किसी और देश से होस्ट किए गए हों। ये वीडियोज आपके एरिया के लिए रिस्ट्रिक्ट होते हैं। ऐसे में, ये अपने आप में बहुत कॉम्प्लिकेटेड होते हैं। इन वीडियोज के URL में भी फेरबदल करना पड़ेगा। उदाहरण के लिए: www.youtube.com/watch?v=IEIWdEDFlQY ये URL ऐसा बन जाएगा: www.youtube.com/v/IEIWdEDFlQY इसके बाद वीडियो आपके एरिया में खुल जाएगा।
- अगर वीडियो किसी खास जगह से चलाना हो तो: अगर यूट्यूब का वीडियो किसी खास जगह से चलाना हो, तो इसके लिए आप वीडियो का करंट टाइम URL नोट कर सकते हैं। अगर कोई खास टाइम है, तो यूट्यूब वीडियो का करंट टाइम URL आप किसी भी समय वीडियो पर राइट क्लिक करके कॉपी कर सकते हैं, जैसा कि फोटो में दिखाया गया है। अगर ऐसा नहीं करना है या कुछ सेकंड बाद से वीडियो चलाना है तो ये URL- www.youtube.com/watch?v=9yZDsep3IBA कुछ ऐसा बन जाएगा: https://www.youtube.comwatch?v=9yZDsep3IBA#t=86
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE