Monday, August 18, 2014

खगोलीय नजारा: इस अमावस्या पर दिखेगा आसमान में चाँद

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
लाल ग्रह मंगल 79 वर्ष के बाद सबसे अधिक चमकीला नजर आएगा। 25 से 27 अगस्त तक आसमान में यह अद्भुत खगोलीय घटना होगी, जिसे टेलीस्कोप के जरिए आम लोग भी देख सकेंगे। मंगल पृथ्वी के काफी निकट रहेगा और शनि की इस पर दृष्टि होने से यह सबसे अधिक चमकीला दिखाई देगा। इसके पहले 1935 में ऐसी घटना होने की जानकारी मिली है। जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्त ने कहा इस अवधि में चमकीला तारा स्पाइक भी मंगल के आसपास रहेगा जिससे मंगल की चमक और बढ़ेगी। उज्जैन के पंचांगकर्ता एवं
ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायण व्यास ने कहा हर 26 माह के बाद मंगल पृथ्वी के निकट आता है लेकिन इस बार 30 साल बाद शनि की मंगल से युति खास संयोग बनाएगी। शनि की नीली और मंगल की लाल आभा सूर्यास्त के बाद आकाश में अद्भुत नजारा बिखेरेगी। पं. व्यास ने कहा अनुसार 79 साल बाद मंगल सबसे अधिक चमकीला दिखेगा। मंगल व शनि एक लाइन में रहने से यह स्थिति बनेगी। इसके पहले मंगल व शनि की युति का योग तुला राशि में 3 मई 1984 को था व आगे अक्टूबर 2042 में बनेगा। उज्जैन के ज्योतिषि पं. मनीष शर्मा के मुताबिक 25-26 अगस्त को शनि व मंगल समान अंश पर रहेंगे। इस दिन अमावस्या होने से भी यह प्रभावशील रहेंगे एवं प्राकृतिक नुकसान पहुंचाएंगे।


साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE