नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
सरकारी बस या सरकारी बस स्टैंड का नाम सुनते ही हमारे सामने एक बदहाल
स्थान का दृश्य उभर आता है। पान-गुटखे के पीक से रंगीन दीवारें और जगह-जगह
गंदगी के ढेर। लेकिन इस मामले में गुजरात के वडोदरा शहर के बस स्टैंड का
नजारा कुछ अलग ही है। यह किसी फाइव स्टार होटल या एयरपोर्ट सरीखा नजर आता
है। वडोदरा के सयाजीगंज इलाके में स्थित इस आलीशान और हाईटेक बस स्टैंड का उद्घाटन फरवरी माह में गुजरात केतत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। शुरुआत में यहां से वॉल्वो बसों का ही संचालन शुरू हुआ था, लेकिन अब सारी बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। यहां से चौबीसों घंटे कुल 1524 बसों का संचालन हो रहा है और प्रतिदिन यहां लगभग 45 हजार यात्रियों का आवागमन होता है।
2.5 लाख वर्गफुट में निर्मित इस बस स्टैंड के निर्माण में 110 करोड़
रुपए का खर्च आया है। इसके लिए एक निजी कंपनी से अनुबंध किया गया है।
अनुबंध के अनुसार, कंपनी 31 साल तक इसके साज-संभाल व देखरेख की जिम्मेदारी
संभालेगी। कंपनी इसका खर्च विज्ञापनों व होटलों-दुकानों के किराए से
निकालेगी।
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
- दो मंजिला पार्किग स्थल
- 50 डीलक्स वेटिंग रूम
- विशाल एयरकंडीशंड प्रतीक्षालय
- लगेज के लिए ट्रालियां व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं
- रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की तरह यहां भी सामान रखने के लिए स्पेशल ब्लॉक रूम भी है
- उचित दरों पर रात्रि में सोने के लिए भी व्यवस्था।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE