Saturday, September 29, 2012

हरियाणा राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए जरूरी सूचना

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
हरियाणा राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए एक नयी सुविधा की शुरुआत ई-सैलरी वेबसाईट पर की है। यह सुविधा हरियाणा सरकार के सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को सबसे पहले ई-सैलरी वेबसाईट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद वे अपनी किसी भी मास की तनख्वाह का ब्यौरा, जीपीएफ/ पीआरएएन (PRAN) में जमा राशि का ब्यौरा, वार्षिक वेतन रिपोर्ट तथा पे-स्लिप आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

 कैसे होगा रजिस्ट्रेशन: हरियाणा के सभी कर्मचारी, जिनका वेतन ई-सैलरी के माध्यम से जमा होता है, उन सबको एक यूनिक पेई कोड (UNIQUE PAYEE CODE) अर्थात
UCP मिला हुआ है, जो सम्बंधित डीडीओ के पास उपलब्ध है। यह कोड अपने डीडीओ से प्राप्त करने के उपरान्त आप निम्न प्रकार से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
1. सबसे पहले www.esalaryhry.nic.in वेबसाईट खोलिए।
2. जो पेज खुलेगा, उसमें आपको USER NAME व अपना पासवर्ड भरने के लिए कहा जायेगा। USER NAME आपका UCP, जो आपने अपने डीडीओ से लिया था, वही भरें। पहली बार के लिए पासवर्ड भी वही रहेगा,  जिसे आप बाद में बदल लेंगे। User Name, पासवर्ड व कोड भरने के बाद LOGIN पर क्लिक करने से आपका होमपेज खुल जाएगा।
3. इसके बाद नयी स्क्रीन पर आपको अपना PRAN नंबर, पैन नंबर, जन्म तिथि, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी भर कर नया पासवर्ड भरना है। उसके पश्चात UPDATE पर क्लिक करने से आपका पासवर्ड बदला जायेगा और अब आप उक्त सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं।
अधिक जानकारी के लिए यूज़र मैनुअल यहाँ देखिये। 

For getting Job-alerts and Education News directly into your SMS-Inbox, kindly sms JOIN NARESHJANGRA to 567678 or 9219592195 (Life time Free SMS-Channel)