हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) अभ्यर्थियों के आंदोलन के आगे आखिर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को झुकना ही पड़ा। राज्य सूचना आयोग के निर्देशानुसार अब बोर्ड एचटेट अभ्यर्थियों के प्रश्नपत्र व आंसरशीट वेबसाइट पर अपलोड करेगा। सभी कोड एवं कैटेगरी की आंसरशीट व प्रश्न पत्र एक अक्टूबर तक वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे। पिछली तीन परीक्षाओं के बाद छात्रों की ओर से मांगी गई आरटीआई के बाद बोर्ड को ग्रेस मार्क्स भी देने पड़े। 2011 में बोर्ड की ओर से ली गई एचटेट में लगभग 425000 युवाओं ने भाग लिया था। इसके बाद करीबन 5000 परीक्षार्थियों ने आरटीआई लगाकर ओएमआर आंसरशीट व प्रश्नपत्र की कॉपी मांगी। बोर्ड के असमर्थता जताने पर लगभग 800 अभ्यर्थी राज्य सूचना आयोग में चले गए। जून 2012 में राज्य सूचना आयोग ने शिक्षा बोर्ड प्रशासन को आदेश दिए कि परीक्षार्थियों की आंसरशीट, प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट ऑनलाइन की जाए। बोर्ड ने इसमें असमर्थतता जताते हुए कहा कि वह आरटीआई लगाने वाले सभी अभ्यार्थियों को आंसरशीट, प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट का निरीक्षण करवा सकता है। इसके बाद हर शनिवार व रविवार को बोर्ड मुख्यालय में छात्रों को उनकी आंसरशीट देखने का मौका दिया गया। गत 26 अगस्त को बोर्ड ने तीन अभ्यार्थियों को उनकी ओएमआर शीट, प्रश्नपत्र व आंसरशीट का निरीक्षण करवाया लेकिन तीनों ही इससे संतुष्ट नहीं हुए। उनमें से एक ने दोबारा राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया तो आयोग ने बोर्ड को निर्देश दिए कि सभी प्रश्नपत्र कोड व कैटेगिरी के अनुसार वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं। अब बोर्ड ने एक अक्टूबर तक यह काम पूरा होने की उम्मीद जताई है। |