राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (सेकेंड लेवल) में इस बार जिला परिषद की ओर से जमकर गड़बड़ी की गयी है। रसूखदार अभ्यर्थियों को फायदा देने के लिए अंतिम चयन की सूची में कट ऑफ मार्क्स जारी करने के बजाय केवल मेरिट रैंक जारी करके पल्ला झाड़ लिया। इसके साथ ही पारदर्शिता के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर भी नहीं डाली गयी। यह आरोप बुधवार को दस्तावेज जांच के लिए बुलाए अभ्यर्थियों ने जिला परिषद प्रशासन ने लगाया है। गौरतलब है कि थर्ड ग्रेड शिक्षक के 413 पदों के लिए जिला परिषद ने 850 अभ्यर्थियों को दस्तावेज जांच के लिए बुलाया था। लेकिन जिला परिषद ने इसमें से 413 अभ्यर्थियों की रविवार को आनन-फानन में सूची जारी कर दी। इसके साथ चयनित अभ्यर्थियों को पंचायत समिति
आवंटित कर जिला परिषद कार्यालय के बार सूची चस्पा कर दी। लेकिन यह नहीं बताया गया कि चयनित सूची की कितने कट ऑफ मार्क्स तक के अभ्यर्थियों को लिया गया है। अभ्यर्थी सुमन चौधरी व रमाकांत शर्मा ने बताया कि जिला परिषद ने अपने चहेतों को नौकरी देने के लिए अंतिम सूची में गड़बड़ी की है। केवल मेरिट की रैंक देकर पल्ला झाड़ लिया। अब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।स्रोत: दैनिक भास्कर समाचार