हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशक ने 21/09/2012 को एक पत्र जारी करके हटाये जाने वाले 719 गेस्ट टीचरों की पुनर्नियुक्ति का मामला आगामी आदेशों तक लंबित रखने के निर्देश सभी जिला शिक्षा/ मौलिक शिक्षा अधिकारियों को दिए हैं। गौरतलब है कि हरियाणा में फर्जी तरीके से नियुक्त किये गए 719 गेस्ट टीचर्स को हाई कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में दिनांक 07/09/2012 से हटा कर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गयी थीं। उसके पश्चात हटाये गए अतिथियों ने हाई कोर्ट से स्टे ले लिया। इसी स्टे का हवाला देते हुए निदेशक विद्यालय शिक्षा हरियाणा ने 19/09/2012 को के पत्र जारी कर उक्त अध्यापकों को पुनः कार्य ग्रहण करवाने के आदेश दिए, लेकिन दो दिन बाद ही उन्होंने अपने आदेश निरस्त करते हुए एक और
पत्र जारी किया है कि जिन अध्यापकों को स्टे मिला है उनकी पुनर्नियुक्ति को अभी आगामी आदेशों तक लंबित रखा जाए।
19/09/2012 व 21/09/2012 को जारी पत्र नीचे देखें: