Sunday, August 31, 2014

सात प्रतिशत बढ़ सकता है डीए

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) मौजूदा 100 फीसद से बढ़ाकर 107 प्रतिशत किया जा सकता है। इस फैसले से करीब 30 लाख कर्मचारी और 50 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। जानकारी के अनुसार, औद्योगिक कर्मचारियों के लिए महंगाई में बढ़ोतरी की दर एक जुलाई 2013 से 30 जून 2014 तक 7.25 फीसद रही। इसलिए सरकार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7 फीसद कर सकती है। श्रम मंत्रालय ने औद्योगिक कर्मचारियों के लिए मुद्रास्फीति का आंकड़ा शनिवार को जारी किया

55 Assistant Professors in NIT Raipur (Last date 27/09/14)

Name of the Post: Assistant Professor

Total no. of Posts: 55 posts in various subjects/ disciplines.

Pay Scale: Rs. 15600-39100 GP 6000/-

Location: National Institute of Technology, Raipur (CG).

Age Limits: Max. 60 years (Relaxations as per norms)

Application Fee: Rs. 500/- (Rs. 250/- for SC/ ST/ PWD candidates)

63 Non-teaching jobs DCRUSTM, Sonepat (Last date 26/09/14)



Name of the Post: Various Non-teaching posts
Total no. of Posts: 63 Posts (Librarian-01, Controller of Finance- 01, Executive Engineer-01, Estate Officer-01, Assistant Registrar-07, Sub-Divisional Engineer (Horticulture)-01, Nurse-02, Security Officer-01, Store-Keeper-02, Electrician Grade-II-02, Carpenter Grade-II-01, Clerk-cum-DEO- 19, Steno-typist (English)-04, Library Attendant-02, Workshop Helper-02 , Bus Helper-01, Waiter-cum-Cleaner-04, Peon-11)
Location: Deenbandhu Chhotu Ram University of Science and Technology (DCRUST), Murthal (Sonepat), Haryana.

2986 Probationary Officers in State Bank Group (Last date 18/09/14)

Name of the Post: Probationary Officer (PO)
Total no. of Posts: 2986 posts (SBBJ-350, SBM-500, SBH-900, SBP-100, SBT-1136)
Selection Process: Through competitive examination by Staff Selection Commission.
Location: Associate banks of State Bank Group i.e. State Bank of Bikaner & Jaipur/ Hyderabad/ Mysore/ Patiala/ Travancore.
Educational Qualifications: Graduation in any discipline from a recognised University or any equivalent qualification recognised as such by the Central Government.

285 jobs in PUNSUP Punjab (Last date 18/09/14)



Name of the Post: Various
Total no. of Posts: Deputy General Manager (Finance & Accounts)-01, District Manager-04, Deputy District Manager-10, Manager-02, Programmer-01, Senior Auditor-05, Field Officer-09, Senior Assistant (Accounts)-56, Senior Assistant-14, Inspector Grade-I-13, Inspector Grade-II-159, Steno-Typist-11)

107 Teaching positions in Central University of Haryana (Last date 15/09/14)



Name of the Post: Professor/ Associate Professor/ Assistant Professor
Total no. of Posts: 107 posts (Professor-18, Associate Professor-27, Assistant Professor-52)
Location: Central University of Haryana.
Educational Qualifications: As per UGC norms.

58 Non-Teaching positions in Central University of Haryana (Last date 15/09/14)



Name of the Post: Various Administrative Posts
Total no. of Posts: 58 posts (Controller of Examinations-01, Librarian-01, Deputy Librarian-01, Deputy Registrar-02, Executive Engineer-01, Assistant Librarian-01, Assistant Registrar-02, Information Scientist-01, Medical Officer-02, Public Relation Officer-01, Private Secretary-03, Assistant Engineer-01, Security Officer-01, Nurse-01, Personal Assistant-02, Professional Assistant-01, Senior Technical Assistant (Computer)-01, Junior/ Semi Professional

Saturday, August 30, 2014

160 Assistant Professors in Haryana (Last date 28/09/14)



Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
Name of the Post: Assistant Professor

Total no. of Posts: 160 Posts (Mathematics-19, Chemistry-07, Physics-07, Zoology-03, Botany-04, Gegraphy-05, Psychology-02, Sociology-01, Punjabi-01, Sanskrit-01, Urdu-01, Philosophy-02, English-19, Hindi-19, Political Science-06, Economics-05, Arts Edcuation-20, Physical & Health Education-19, Sports-14, History-05)

Pay Scale: Rs. 15600-39100 GP 6000/-

हरियाणा में इस बार नए तरीके से मनेगा अध्यापक दिवस

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
हरियाणा के सभी विद्यालयों में इस बार अध्यापक दिवस 5 सितम्बर को एक विशेष प्रकार से मनाया जायेगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी पत्र के अनुसार 5 सितम्बर को विद्यालयों का समय 11.30 प्रातः से 5.00 सांय रहेगा जिस दौरान सभी स्कूलों में अध्यापक दिवस का आयोजन विभिन्न प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर करवाया जाएगा। विशेष बात यह होगी कि सुबह 11.30 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हूडा का भाषण तथा शाम 3.00 से 4.45 बजे तक भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सम्भाषण एजुसेट, टीवी

Friday, August 29, 2014

1271 Posts of PGT (Post Graduate Teacher) in Haryana (Last date 26/09/14)



Name of the Post: Post Graduate Teacher (PGT)
Total no. of Posts in Non-Mewat Cadre: 1246 Posts (Computer Science-446, Music-85, Fine Arts-715)
Total no. of Posts in Mewat Cadre: 25 Posts (Computer Science-05, Music-03, Fine Arts-17)
Pay Scale: Rs. 9300-34800 GP 4800/-
Selection Process: Through Haryana School Teachers Selection Board (HSTSB).

5765 Posts of PGT (Post Graduate Teacher) in Haryana (Last date 26/09/14)



Name of the Post: Post Graduate Teacher (PGT)

Total no. of Posts in Non-Mewat Cadre: 5574 Posts (Mathematics-1283, Chemistry-424, Physics-642, Biology-52, Gegraphy-229, Psychology-40, Sociology-133, Home Science-187, Punjabi-117, Sanskrit-398, Urdu-06, English-442, Hindi-281, Political Science-413, Economics-336, Commerce-220, History-371)

Total no. of Posts in Mewat Cadre: 191 Posts (Mathematics-53, Chemistry-27, Physics-20, Biology-07, Gegraphy-10, Psychology-03, Sociology-03, Home Science-05,

Thursday, August 28, 2014

नीचे बैठ कर खाना खाने के अद्भुत लाभ


नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com 
भारत में कई परंपराएं ऐसी हैं, जिनका सीधा संबंध मनुष्य के स्वास्थ्य से है। ऐसी ही एक परंपरा जमीन पर बैठकर खाना खाने की है। भारतीय घरों में जिन लोगों के यहां आज भी खाना पारंपरिक तरीके से परोसा जाता है, वे जमीन पर बैठ कर खाना खाते हैं। आजकल अधिकतर लोग जमीन पर बैठकर खाना नहीं खाते हैं, जबकि कुछ ऐसे हैं जो टीवी के सामने बैठ कर या बिस्तर पर बैठ कर खाना पसंद करते हैं। भले ही, यह आपके लिए बहुत आरामदायक हो, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। हमारे पूर्वजों ने निश्चित रूप से बहुत सोच कर जमीन पर सुखासन में

10 स्मार्टफोन ऐप्प्स आपका IQ (बुद्धि-लब्धि गुणांक) बढ़ाने के लिए

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
आजकल इंटरनेट पर आलिया भट्ट नाम की एक अभिनेत्री का वीडियो 'आलिया भट्ट- जीनियस ऑफ द इयर' खूब चर्चा में है। इसके पहले इस अभिनेत्री के ऊपर उनके कमजोर सामान्य ज्ञान को लेकर काफी जोक्स भी बने हैं। सामान्य ज्ञान बढ़ाने की जरूरत  कई लोगों को महसूस होती है। उनके लिए एंड्रॉइड और ios प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो यूजर्स का IQ लेवल बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही 10 ऐप्स के बारे में: 

  1. IQ Booster: गूगल प्ले पर मौजूद ये ऐप फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में 30 सवालों

बैंक से सोने के सिक्के खरीदेंगे तो रहेंगे घाटे में

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
वैसे तो सोने के सिक्के खरीदने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन इनमें से सबसे खराब तरीका है बैंकों से इसे खरीदना। बैंकों के लिए लोगों को सोने के सिक्के बेचना बेहद आसान है। लेकिन जो लोग बैंक से सोने के सिक्के खरीद लेते हैं, उनके लिए यह दोहरे घाटे का सौदा बन जाता है। एक तो बाजार की मौजूदा दर के मुकाबले अधिक कीमत पर खरीदारी करनी होती है, दूसरे उसे बेचते समय ज्वैलर्स उस पर कम कीमत देते हैं। आइए आज इसी चीज पर अपना

कभी न खाएं रात के भोजन में ये दस चीजें

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
हर व्यक्ति की खाने से जुड़ी अपनी अलग आदतें होती हैं। इसलिए कुछ लोग शाम के समय जल्दी खाना खा लेते हैं, जबकि कुछ लोग देर से खाते हैं। शरीर पर इन आदतों का तो असर पड़ता ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपने रात को जो खाना खाया है, उसका सीधा असर आपकी नींद पर पड़ता है। जी हां, रात को सोने से पहले आपने जो खाना खाया है, अगर वो ठीक नहीं है तो आपको बहुत जल्दी गहरी नींद नहीं आएगी। आयुर्वेद में माना गया है कि हमेशा सोने से दो घंटे

इलायची के ये गुण आपके लिए हो सकते हैं नए

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
इलायची एक सुगंधित मसाला है। यह मीठे व्यंजन का स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग में लाई जाती है। इसकी गंध तीखी होती है। इसीलिए इसका उपयोग माउथ फ्रेशनर के रूप में किया जाता है। इसमें आयरन, राइबोफ्लेविन, विटामिन सी और नियासिन पाया जाता है। ये रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इलायची खाने के कई फायदे हैं। आइए आज हम जानते हैं इलायची खाने के ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में: 
  1. पाचन को ठीक रखती है: खाने के बाद कई लोग इलायची का उपयोग माउथ फ्रेशनर के रूप में करते हैं।

हीमोग्लोबिन बढ़ाएं इन चीजों के सेवन से

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
अक्सर थकान, कमजोरी रहना, त्वचा का रंग पीला पड़ जाना, हाथ-पैरों में सूजन आदि एनीमिया के लक्षण हैं। इस समस्या से पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा परेशान रहती हैं। जिन लोगों के खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम हो जाती है, वो लोग एनीमिया के शिकार हो जाते हैं। एनीमिया के रोगी को लौह तत्व, विटामिन बी, फोलिक एसिड की कमी होती है। कभी-कभी अनुवांशिक कारणों से भी यह रोग हो सकता है। यदि आपके शरीर में भी खून की कमी है तो अपने

क्या आपको पता हैं मॉर्निंग वॉक के ये फायदे

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
रोजाना सुबह कुछ देर मॉर्निंग वॉक पर जाने के कई फायदे हैं मॉर्निंग वॉक पर जाने से पूरे शरीर का व्यायाम तो हो ही जाता है। साथ ही, शरीर भी दिनभर स्वस्थ और ऊर्जावान बना रहता है, लेकिन वास्तविकता में बहुत कम लोग  ये जानते हैं कि सुबह कुछ देर वॉक करना सबसे किफायती व्यायाम में से एक है, जिसे हम अक्सर नजरअंदाज करते हैं। एक शोध के अनुसार जो लोग रोजाना 30 मिनट वॉक करते हैं, उन्हें दिल से संबंधित बीमारियां होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। यदि पैदल चलने के साथ ही सही खानपान और ध्यान को भी जोड़ लिया जाए तो दिल की बीमारियों का खतरा लगभग नगण्य हो जाता है। आइए जानते हैं

Wednesday, August 27, 2014

पानी पीने के फायदे और नुक्सान

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
किसी तरह की शारीरिक परेशानी होने पर डॉक्टर पानी पीने की सलाह देते हैं। दिन में कम से कम रोज़ 8 गिलास पानी पीना चाहिए। इससे आपका डायजेस्टिव सिस्टम, स्किन और बाल हेल्दी रहते हैं। पानी शरीर से बेकार पदार्थ बहार निकालता है। पानी को लेकर कई तरह की बातें सुनने को मिलती हैं। अगर पानी पीने के फायदे हैं, तो नुकसान भी हैं। 
  1. सुबह उठते ही एक गिलास पानी पीना अच्छा होता है। इसे अपनी आदत में शामिल करें। इससे पेट साफ

इन दस फ़ोटोज़ में देखिये चीन "जुगाड़" में भी है हमसे आगे

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
कहते हैं दुनिया में चीन एकमात्र ऐसा देश है, जहां कुछ भी मुमकिन है। यहां किसी भी चीज की नकल बनाने में मिनटों लगते हैं। यूं कह लें, नकल की संस्कृति चीन की रगों में दौड़ती है। हाल ही में खबर आई कि चीन के तीन लोगों ने घर पर ही हेलिकॉप्टर और लैम्बोर्गिनी कार बना ली। मतलब, जहां हम आप केवल कल्पनाओं के घोड़े दौड़ा सकते हैं, वहां चीनी उसे अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेते हैं। आइए देखें कि कैसे 'जुगाड़' में भी चीनी भारतीयों से आगे हैं:
लैम्बोर्गिनी कार: स्पीड के दीवाने चीन के दो युवकों ने घर पर ही लैम्बोर्गिनी जैसी महंगी कार बना डाली। वांग यू और ली लिंटाओ ने लग्जरी कार लैम्बोर्गिनी डायबेलो के दो रिप्लिका तैयार कर ली। यह कार 310 किलोमीटर

Tuesday, August 26, 2014

268 Posts of Assistants in ICAR by ASRB (Last date 29/09/14)



Name of the Post: Assistant

Total no. of Posts: 268 Posts (HQ-46, Field Offices-222)

Pay Scale: Rs. 9300-34800 GP 4600/- for HQ (GP 4200/- for Field)

Location: Headquarter and other institutes under Indian Council of Agricultural Research (ICAR).

703 Group-D jobs in Haryana Police/ IRB (Last date 26/09/14)



Name of the Post: Group-D posts
Total no. of Posts: 703 Posts (Haryana Police-322, IRB-381)
Selection Process: Through Haryana Police Recruitment Board (HPRB).
Location: Haryana Police and Indian Reserve Battalions.
Educational Qualifications: 5th/ 8th/ 10th/ ITI etc.
Age Limits: 18-40 years (Relaxations as per norms)
Application Fee: Rs. 50/- (To be submitted in State Bank of Patiala)
How to Apply: Candidates are required to APPLY ONLINE at HPRB Website on or before 26/09/2014.
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE