विद्यालयों में स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु मुख्यमंत्री विद्यालय सौंदर्यीकरण योजना के पश्चात अब सर्व शिक्षा अभियान भी सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों को सम्मानित करने की योजना बना रहा है । एस एस ए की इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में प्रतियोगिता की भावना का विकास करने के उद्देश्य से शैक्षणिक रूप से पिछड़े ब्लाक नेशनल प्रोग्राम फॉर गर्ल्स एलेमेंट्री लेवल (नेपजल) और अन्य के लिए नॉन नेपजल योजना 2012-13 के नियमानुसार अलग-अलग सर्वोत्तम स्कूलों का चयन किया जायेगा और उन्हें क्रमशः 5000/- व 10000/- की नकद राशी देकर सम्मानित किया जायेगा । नेपजल में सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, पानीपत, पलवल, हिसार, मेवात, कैथल एवं महेंद्रगढ़ जिले के 393 मॉडल स्कूल शामिल हैं । नॉन नेपजल की श्रेणी में भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुडगाँव, हिसार, जींद, झज्जर, कैथल , पानीपत, सोनीपत, कर्नल , कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, पंचकुला, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, यमुनानगर के 88 खण्डों में से 1-1 सर्वोत्तम विद्यालय चुना जायेगा जिसके लिए 10000/- रुपये प्रति विजेता विद्यालय के लिए बजट भी जरी किया गया है । सर्वोत्तम विद्यालय के चयन के लिए निम्नलिखित मापदंड अपनाए जायेंगे :
अधिकतम अंक : 150
अधिकतम अंक : 150
25 अंक : शैक्षिक प्रबंधन के लिए
25 अंक : विद्यालय में सफाई, बागवानी एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए
25 अंक : ग्रामीण लड़कियों के सकल नामांकन के लिए
25 अंक : खेल व अतिरिक्त पाठ्य सहगामी गतिविधियों के लिए
25 अंक : बालिकाओं का आत्म विश्वास व मीना मंच की गतिविधियों के लिए
25 अंक : बालिका शिक्षा हेतु सामुदायिक भागीदारी हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए