अगर सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह में लम्बे समय से भर्ती विज्ञापन की बाट जोह रहे बेरोजगार युवकों का इन्तजार ख़त्म हो सकता है । सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के सख्त आदेशों के चलते हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड ने नयी भर्ती का प्रारूप लगभग तैयार कर लिया है । इस बात की पूरी पूरी संभावना जताई जा रही है की अगले आठ दिनों में 10000 अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन सार्वजनिक कर दिया जाएगा । बोर्ड ने भर्ती विज्ञापन का डिजाइन तैयार कर लिया है , केवल सरकार की ओर से होने वाले कुछ संशोधनों का इंतजार है । नयी नियमावली के अनुसार चार साल का अनुभव रखने वाले अध्यापकों को पात्रता परीक्षा से छूट मिलेगी परन्तु साथ ही उन्हें 2015 तक हर हाल में पात्र परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी । इसके अतिरिक्त एक बड़ा संशोधन जिसमें भर्ती कांट्रेक्ट की बजे नियमित की जानी है, से सम्बंधित निर्देश अभी बोर्ड के पास नहीं पहुंचे हैं । लिहाजा प्रारूप तैयार होने के बावजूद अभी लगभग एक सप्ताह का समय और निकल जायेगा । गौरतलब है कि हरियाणा शिक्षक भर्ती बोर्ड को गठन के उपरान्त लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । 6 साल से राज्य में कार्यरत अतिथि अध्यापकों का बचाव करने में सरकार ने अब तक अनेक पेंच इस्तेमाल किये हैं, जिसके कारण बार बार बोर्ड की नियमावली में बदलाव किया जाता रहा है । बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर नन्द लाल पूनिया का कहना है कि पूरे हरियाणा में अध्यापकों के लगभग 25000 पद खाली पड़े हैं । भर्ती के प्रथम चरण में 10000 पदों को भरने का प्रस्ताव है । सरकार की ओर से आवश्यक निर्देश प्राप्त होते ही नयी भर्ती का विज्ञापन जरी कर दिया जायेगा ।