हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के रवैये को देखते हुए लग रहा है कि जल्दी ही 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सेमेस्टर सिस्टम समाप्त हो सकता है । इस सन्दर्भ में बोर्ड ने अपनी सभी शाखाओं से विचार आमंत्रित किये हैं । सेमेस्टर प्रणाली समाप्त करने के पीछे बोर्ड का तर्क है की इस से समय और धन दोनों की बर्बादी है । 2005-06 से सेमेस्टर पद्धति लागू होने के बाद बोर्ड की आय तो बढ़ी नहीं परन्तु खर्च बढ़ गया है। इसके अतिरिक्त बोर्ड का कहना है कि इस सिस्टम से विद्यार्थियों को भी कोई विशेष लाभ नहीं हुआ है । इसलिए अटकलें लगायी जा रही हैं कि जल्दी ही बच्चों को भी सेमेस्टर सिस्टम से निजात मिल सकती है ।