शुक्रवार को संसद में NCERT की ग्यारहवीं कक्षा की राजनीति शास्त्र की पुस्तक में छपे डॉo भीमराव अम्बेडकर के आपत्तिजनक कार्टून को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ । दोनों सदनों में सरकार को विपक्ष का विरोध झेलना पड़ा तथा सदन की कार्यवाही सांसदों के शोर-शराबे के चलते रोकनी पड़ी ।
बाद में सरकार ने जब दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर सदन की कार्यवाही पुनः शुरू की गयी । इस सन्दर्भ में कपिल सिब्बल के इस्तीफे की भी मांग की गई लेकिन सिब्बल ने कहा कि 2006 में जिस समय पुस्तक में इस चित्र को शामिल किया गया था, उस समय मैं मानव संसाधन विकास मंत्री नहीं था फिर भी मैं इसके लिए व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगता हूँ । मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गयी है तथा दोषियों पर कार्रवाई अवश्य होगी।