IIT JEE की परीक्षा में फिर गलत सवाल पूछे जाने का सिलसिला इस बार फिर बदस्तूर जारी रहा । गणित, रसायन विज्ञान और भौतिकी में इस बार भी 3 सवाल गलत पूछे गए । बिहार की सुपर-30 संस्था के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार ने बताया है इस बार परीक्षा समाप्त होने पर परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र में 3 प्रश्न गलत होने की शिकायत की । हालांकि IIT ने सभी प्रश्नों व उत्तरों को सार्वजनिक भी कर दिया है जिस से यह बात स्पष्ट साबित भी हो चुकी है की प्रश्न वास्तव में ही गलत थे । पिछली परीक्षाओं में भी IIT के इस प्रकार के कारनामे के कारण परीक्षार्थियों को खमियाजा भुगतना पड़ा था । इस बार भी फिजिक्स का छठा, केमिस्ट्री का तेइसवां और गणित का साठवां सवाल गलत पूछा गया था । आनंद कुमार ने आरोप लगाया है की IIT ने गलती मानने की बजाय औसत अंक देने की बात कही है, जो कि सरासर गलत है ।