Wednesday, May 23, 2012

CBSE के परीक्षा परिणाम 24 व 26 मई को

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की मार्च, 2012 में हुई दसवीं की परीक्षा का परिणाम 24 मई को शाम चार बजे घोषित किया जाना है । चेन्नई रीजन के परिणाम 21 मई को ही घोषित किये जा चुके हैं जबकि देश के अन्य क्षेत्रों के परिणाम वीरवार को जारी करने की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा परिणाम जानने के लिए परीक्षार्थी ऑनलाइन, टेलीफोन, एसएमएस व आईवीआरएस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे जबकि  स्कूल अपने स्कूल कोड व स्कूल ईमेल आईडी के माध्यम से परिणाम हासिल कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष विनीत जोशी ने कहा है कि दसवीं के नतीजे घोषित होने के दो दिन के भीतर ही बारहवीं के परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि समग्र सतत मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली के लागू होने के कारण इस बार दसवीं में 6.85 लाख परीक्षार्थियों ने स्कूल आधारित परीक्षा का चुनाव किया था, जबकि दसवीं बोर्ड की वैकल्पिक परीक्षा में 4.94 लाख ही शामिल हुए थे।