हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नौंवीं से बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में 4 नए विषय जोड़ने की तैयारी कर रहा है । हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, परन्तु इस विषय में गहन चिंतन जारी है । अगर योजना सिरे चढ़ती है तो विद्यार्थियों को चार नए विषय पढने को मिलेंगे । प्रारम्भ में एक प्रयोग के तौर पर इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में राज्य के कुछ गिने-चुने विद्यालयों में लागू किये जाने का विचार है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये चार नए विषय होंगे - ऑटोमोबाइल, रिटेल बिजनेस एंड इंडस्ट्रीज, सिक्योरिटी सर्विसिज़ व इन्फोर्मशन टेक्नोलोजी । कक्षा नौंवीं व दसवीं में ये विषय ऐच्छिक रहेंगे तथा कक्षा ग्यारहवीं, बारहवीं में आर्ट्स संकाय के लिए ऐच्छिक एवं विज्ञान व वाणिज्य संकाय के लिए ये अतिरिक्त विषय रहेंगे । बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो यदि पहले चरण में यह योजना सफल हो जाती है तो अगले सत्र से इसे सभी स्कूलों में लागू कर दिया जायेगा ।