हरियाणा में अगले पांच साल में 25 नए कॉलेज खोले जाने का प्रावधान है । शिक्षा विभाग ने हर साल पांच नए कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है । विभाग के इस कदम से युवाओं के बेहतर करियर के लिए समय की मांग के मुताबिक़ नए कोर्स शुरू करके गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी । फिलहाल हरियाणा में कुल 80 सरकारी कॉलेज हैं और इनमें 150000 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं । सर्कार ने इस साल चार नए कॉलेज खोलने को मंजूरी दी है जिनमें पलवल में को -एजुकेशनल कॉलेज और सालाखेडी (नूह), बवानीखेडा (भिवानी) और सफीदों (जींद) में गर्ल्स कॉलेज शामिल हैं । फिलहाल ये कॉलेज अस्थायी भवनों में खोले जायेंगे और दो से अढाई वर्ष में इनके अपने भवन तैयार कर दिए जायेंगे ।