जल्द ही हरियाणा के लाखों विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग व बोर्ड के नए नियमों से होने वाले व्यापक परिवर्तनों सामना करना पड़ सकता है । इसके लिए 21 मई को बोर्ड ने बोर्ड निदेशक मंडल एक बैठक है जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जानी है । इन मुद्दों में आरोही स्कूलों को सवा करोड़ का बजट देना मुख्य है । इसके अतिरिक्त ग्रीष्मावकाश की अवधि 30 की बजाय 40 दिन करने का भी विचार है । यदि ऐसा नियम बना दिया गया तो जो फसली अवकाश 9 से 18 अप्रैल तक किया जाता है, उसे अब गर्मी की छुट्टियों के साथ जोड़ दिया जायेगा, जो कि तर्क संगत भी है क्योंकि फसल कटाई का कार्य अभिभावकों का है न कि बच्चों का । इस से बच्चों की पढाई बाधित नहीं होगी । इसके अतिरिक्त सतत समग्र मूल्यांकन के तहत अंको की बजाय ग्रेड देने के मुद्दे पर भी विचार किया जायेगा ।