हरियाणा राज्य शिक्षक भर्ती बोर्ड 9870 जेबीटी अध्यापकों की भर्ती करेगा। राज्य सरकार ने इस भर्ती के सन्दर्भ में बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। राज्य में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए डेढ़ वर्ष पहले 8401 जेबीटी अध्यापकों की नियमित भर्ती की जा चुकी है। 544 उर्दू जेबीटी अध्यापकों के पद भरने हेतु भी विज्ञापन दिया जा चुका है। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि प्राथमिक शिक्षा के लिए वर्ष 2012-13 में 4889 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। राज्य सरकार हरियाणा को शिक्षा हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सर्व-शिक्षा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक की आयु वर्ग की सभी लड़कियों का स्कूल दाखिला करवाने वाली पंचायतों को प्रोत्साहित करने के लिए अब 50 हजार रुपये के बजाय एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा ।