Sunday, April 17, 2016

हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्ता 6 फीसदी और मेडिकल भत्ता 10 फीसदी बढ़ाया


हरियाणा में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए भाजपा सरकार ने 4000 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया है। जैसे ही केंद्र सरकार अपने यहां सातवां वेतन आयोग लागू करेगी, वैसे ही प्रदेश के कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इससे पहले छठे वेतन आयोग की सिफारिशों से पैदा हुई वेतन विसंगतियों के बारे में जी.माधवन कमेटी की सिफारिशें सरकार को मिल चुकी हैं। इन्हें डेढ़ माह में लागू करने की कोशिश की जाएगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को उनसे मिलने आए कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल को यह भरोसा दिलाया। यह पोस्ट आप नरेशजाँगङा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम के सौजन्य से पढ़ रहे हैं। सीएम ने उन्हें बताया कि मेडिकल अलाउंस में बी 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। महंगाई भत्ता भी 1 जनवरी,2016 से 6 प्रतिशत बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया गया है। बोर्ड और निगमों के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए भी जल्दी ही एक कमेटी का गठन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार जल्दी ही टीचर ट्रांसफर पॉलिसी जारी करेगी। इसमें अध्यापकों को आठ विकल्प दिए जाएंगे। जो अध्यापक प्रदेश में कहीं भी नियुक्त होने के लिए तैयार होंगे तो उन्हें वेतन के अलावा अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसी प्रकार की ट्रांसफर पॉलिसी हैल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के लिए भी लाई जाएगी। पंजाब के समान वेतनमान के मुद्दे पर कर्मचारियों को सरकार ने एक बार फिर लॉलीपॉप थमा दी है। 
महासंघ के पदाधिकारियों ने लाइन लॉसेज को कम करने के लिए बिजली कर्मचारियों को ही एक फीडर प्रयोग के तौर पर देने का सुझाव दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति व्यक्त कर दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा परिवहन बेड़े में नई बसें शामिल की जाएंगी। बैठक में कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष कंवर सिंह यादव, महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, मुख्य संगठन सचिव कुलभूषण शर्मा, वित्त सचिव दिलबाग अहलावत, रोडवेज यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर सिंह नेहरा, महासचिव जगमोहन आंतिल, बिजली बोर्ड यूनियन के महासचिव बाल कुमार शर्मा, शिक्षा बोर्ड भिवानी से जुड़ी शिक्षकों की यूनियन के प्रधान ओमबीर नेहरा, नॉन-टीचिंग स्टॉफ के रामकिशन सिवाच, स्वास्थ्य कर्मचारियों के संगठन के प्रदेश प्रवक्ता कौशल्या देवी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों की ओर से उनकी यूनियन के महासचिव नरेंद्र धीमान बैठक भी में मौजूद रहे। 

Post published at www.nareshjangra.blogspot.com

साभार: भास्कर समाचार 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE. Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.