Tuesday, March 18, 2014

प्रवेश उत्सव का यह होगा शेड्यूल

हरियाणा द्वारा 23 मार्च को शहीदी दिवस पर प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव का आयोजन करेगा। इस आयोजन में बच्चों के अभिभावको, एसएमसी, पीटीए, स्कूल मुखिया आदि शामिल होंगे। इस दिन जहां बच्चों के परिणाम घोषित किए जाएंगे वही इस दिन से ही नए साल के बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। 24 से 26 मार्च को पहली कक्षा, दूसरी, सातवीं, आठवीं, 10वीं व 12वीं के दाखिले दिए जाएंगे। इसके साथ ही तीसरी, चौथी, पांचवी तथा छठी की कक्षाओं के लिए 29 से 31 मार्च से अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन करवा सकेंगे। इस उत्सव को सफल बनाने के लिए अध्यापक अपने-अपने स्कूलों में शिक्षा सेतु भरकर देना होगा। प्रवेश उत्सव के दिन जिले के सभी स्कूलों का सोशल ऑडिट होगा जिसमें स्कूल में कितना पैसा आया और कितना कहां-कहां खर्च किया गया उसका पूरा विवरण इसमें दिया जाएगा। इस उत्सव पर अध्यापकों द्वारा ब्लैक बोर्ड पर अपना पूरा लेखा जोखा ब्लैक बोर्ड के माध्यम से बनाना होगा। बच्चों को शिक्षा के लिए क्या रूप रेखा तैयार की गई बैठकर उस विचार किया जाएगा।
साभार: समाचार पत्र 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE