Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
कक्षा दसवीं से आगे निकल कर ग्यारहवीं की पढ़ाई अब किसी की थोप के आधार पर
नहीं होगी। बल्कि विद्यार्थी का रूख जिस दिशा में अधिक होगा और जहां विद्यार्थी के अंक उसका साथ देंगे। उसका दाखिला उसी विषय में होगा। सीबीएसई की ओर से इस बाबत प्लान बनाकर सभी स्कूलों को 11वीं के टेस्ट की तैयारी करने को कह दिया है। इस टेस्ट में स्टूडेंट्स अपनी चॉइस का मेनस्ट्रीम सब्जेक्ट लेने के लिए अपनी क्षमता का आंकलन कर सकेंगे, हालांकि यह टेस्ट ऑप्शनल होगा। आप
यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू
डॉट नरेशजांगड़ा डॉट
ब्लागस्पाट डॉट कॉम
पर पढ़ रहे
हैं। सहोदय अध्यक्ष डॉ. वीके मित्तल ने बताया कि कई स्टूडेंट्स मेनस्ट्रीम सब्जेक्ट जैसे साइंस और मैथ अपने दोस्तों की होड़ में भी ले लेते थे। ऐसे में स्टूडेंट्स का रिजल्ट इन टफ सब्जेक्ट में बिगडऩे की संभावना रहती थी। इस वजह से सीबीएसई ने टेस्ट के लिए कहा है। यह आप्शनल हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिलेगा। सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 11वीं में मेनस्ट्रीम सब्जेक्ट सेलेक्शन के लिए स्टूडेंट्स टेस्ट से स्ट्रेंथ परख सकेंगे। एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट आएगा, इसमें ग्रेड शो की जाएंगी। यदि स्टूडेंट्स की ग्रेड सात से दस के बीच है तो उन्हें साइंस ग्रुप ले सकते हैं। इसमें साइंस और मैथ दोनों के ही स्कोर काउंट कर यदि 7.5 आता है तो भी वे साइंस लेने के हकदार होंगे। सीजीपीए सब्जेक्ट 10 मैथमेटिक्स 7.5- 10 मैथ और साइंस 6.5-7 कॉमर्स, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स 6 से नीचे आर्ट इनसे परखी जाएगी।
साभार: समाचार पत्र
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE