Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
इस बार 23 मार्च को मनाया जाने वाला प्रवेश उत्सव पहले की अपेक्षा अलग ही रंग में नजर आएगा। सरकार प्राथमिक शिक्षा की दिशा व दशा दुरूस्त करने के लिए अब विभाग ने गंभीरता से कई नए कदम उठाने के साथ साथ इसमें आम लोगों की भागीदारी, शिक्षकों में उत्तरदायित्व की भावना उत्पन्न करने के लिए नव शैक्षणिक सत्र से विभिन्न योजनाओं को अमली जामा पहनाने का निश्चय किया है। पिछले काफी दिनों से सरकारी स्कूलों की छवि धूमिल हो रही है। इस नए प्रयोग में सरकारी प्राथमिक पाठशालाओं द्वारा स्कूल स्तर पर इस बार 23 मार्च को मनाया जाने वाला प्रवेश उत्सव पहले के आयोजनों की अपेक्षा कुछ अलग ही रंग में नजर आएगा। इसके लिए बालकों के सभी अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा। इसमें स्कूल के गठित की गई स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, सभी शिक्षक व संबधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें बीते वर्ष का आय व्यय, सोशल ऑडिट, भविष्य की परियोजनाओं व सभी के सुझावों का बाकायदा रिकार्ड किया जाएगा। पांचवीं कक्षा को उर्तीण करने वाले बालकों को शिक्षक स्वयं साथ लेकर छठी
कक्षा में दाखिल.करवाने जाएंगे व बच्चों का स्कूल, शिक्षकों व अन्य छात्रों
से परिचय करवाएंगे।
साभार: विभिन्न समाचार पत्र
Post published at www.nareshjangra.blogspot.com
For
getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT
BULLETIN” by clicking HERE