Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर इस बार परेशानी अधिक नहीं होगी। विभाग ने पहली बार शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मियों के लिए विशेष योजना शुरू की है। जिसके तहत वे तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस व्यवस्था को लेकर वे शिक्षक एवं कर्मचारी बेहद खुश हैं जो अपने स्टेशन पर जाने की कोशिशों में लगे थे। विभागीय जानकारी के अनुसार इस तबादला प्रक्रिया में विभाग के नॉन टीचिंग ही नहीं टीचिंग स्टाफ का भी ट्रांसफर किया जाएगा, लेकिन पहली बार विभाग ने ट्रांसफर से पहले स्टाफ की मर्जी जानना जरूरी समझते हुए ऑनलाइन को अपनाया गया है। तबादले के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। सभी स्टाफ को विभाग की वेबसाइट पर अपनी पसंद के सेंटर के साथ रजिस्ट्रेशन करना है। 21 मार्च से यह लिंक चालू होगा और 21 अप्रैल तक रहेगा। इसमें सभी स्कूलों के स्टाफ को अपनी पसंद का सेंटर रजिस्टर करना है। इस बाबत विभाग ने वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है। शिक्षा विभाग ने वेबसाइट पर डाले गए लिंक में ऑप्शन को तैयार अभी किया जा रहा है। शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर इन दिनों काफी परेशानी रही है। गौरतलब है कि शिक्षक वर्ग इस मुद्दे पर प्रदर्शन के माध्यम से अपना रोष भी प्रदर्शित कर चुका है।
साभार: विभिन्न समाचार पत्र
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE