Tuesday, March 11, 2014

टीजीटी कि संतुष्टि के लिए होगा असेसमेंट टेस्ट

हरियाणा में अभी तक प्राइमरी कक्षा के बच्चों को पास कर अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया जाता था। इस पर टीजीटी, पीजीटी एवं सीएंडवी अध्यापकों को एतराज था। वह कहते रहे हैं कि जब निचली कक्षा से बच्चे सही नहीं आएंगे तो वह कैसे पढ़ा सकते हैं, इसलिए जब तीसरी व पांचवीं के बच्चों का असेसमेंट टेस्ट होगा तो
संबंधित स्कूल के अध्यापकों की ड्यूटी नहीं लगेगी। टेस्ट के लिए सर्वेयर रखे जाएंगे। सर्वेयर और कोई नहीं पीजीटी, टीजीटी तथा सीएंडवी अध्यापक ही होंगे। इसके इलावा अध्यापकों की गोपनीय रिपोर्ट को एसीआर (एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट) की बजाय एपीएआर का नाम दिया गया है यानी एनुअल परफॉरमेंस अप्रेजल रिपोर्ट। इस एपीएआर में ही कक्षा के बच्चों की उपलब्धि दर्ज की जाएगी। असेसमेंट टेस्ट के लिए पेपर बाहर से तैयार कराए गए हैं। स्कूल टीचर को यह जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। पूरे प्रदेश में एक जैसा टेस्ट होगा। इस टेस्ट में अंग्रेजी, हिंदी तथा गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। असेसमेंट टेस्ट के पेपर बीडीपीओ ऑफिस में पहुंचेंगे। वहां से सुबह सात बजे ही सर्वेयर इन टेस्ट के पेपर को ले जाएंगे।
साभार: विभिन्न समाचार पत्र
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE