Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 23 मार्च को प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके आयोजन हेतु एसएमसी खाते में 600 रुपये दिए गए हैं। उत्सव के दिन स्कूल से कोई गैर हाजिर नहीं रहेगा। प्रवेश उत्सव में कोताही बरतने पर स्कूल इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्कूली शिक्षण संस्थानों में एक पखवाड़ा के बाद नया शैक्षणिक सत्र 2014-15 शुरू होगा। निदेशालय से लेकर ब्लॉक स्तर पर प्रवेश उत्सव की तैयारी जोरों पर है। आप
यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू
डॉट नरेशजांगड़ा डॉट
ब्लागस्पाट डॉट कॉम
पर पढ़ रहे
हैं। सरकारी स्कूलों में उत्सव रविवार को मनाया जाएगा। प्रवेश उत्सव को लेकर बीते शनिवार को शिक्षा सदन
पंचकूला में सभी जिलों के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। प्रधान सचिव सुरीना राजन ने बैठक में मौजूद डीईओ, डीईईओ व जिला परियोजना संयोजक को हिदायत दी कि उत्सव के सफलता पूर्वक आयोजन को लेकर 18-20 मार्च के बीच स्कूल इंचार्जो की बैठक अनिवार्य रूप से बुलाई जाए। शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्रवेश उत्सव को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति के खाते में 500-500 रुपये
जमा करवा दिए गए हैं। रिफ्रेशमेंट व स्टेशनरी के लिए प्रति स्कूल इंचार्ज 100-100
रुपये अलग से दिया गया। इसके इलावा शिक्षा सेतु का कार्ड इस बार ब्लॉक स्तर पर बांटा जाएगा। 23 मार्च से पहले ब्लॉक से सीधे स्कूलों में पहुंचा दिया जाएगा। एसएसए कर्मियों को शिक्षा सेतु के वितरण में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। स्कूलों में 21 तारीख को कार्ड बांटे जाएंगे। प्रधानाचार्य कार्ड पर 22 को हस्ताक्षर करेंगे। 23 को यह कार्ड बच्चों को बांट दिया जाएगा। बच्चे अभिभावक से हस्ताक्षर करवा कर जमा कराएंगे।
साभार: समाचार पत्र
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE