Tuesday, August 14, 2012

719 फर्जी गेस्ट टीचर्स को तीन हफ्ते में दिखाओ बाहर का रास्ता

हरियाणा में अवैध तरीके से 719  हुए अतिथि अध्यापकों पर कड़ी कार्रवाई का आदेश देते हुए पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा  विभाग को आदेश दिए हैं की अगले 3 सप्ताह में उक्त फर्जी अध्यापकों को बाहर का रास्ता दिखाया जाये। गौरतलब है कि हरियाणा में 2005 व उसके बाद अतिथि अध्यापकों को ठेके पर लगाया गया था । इनकी नियुक्ति के नियम बड़े ही ढीले होने की वजह से कुछ जगहों पर ऐसे अध्यापक भी नियुक्त कर दिए गए, जिनके पास निर्धारित योग्यता नहीं थी । इस प्रकार के 719 नकली अध्यापकों के मामले में
सोमवार को हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश श्री जसबीर सिंह व न्यायाधीश श्री आर के जैन की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया कि इस प्रकार के अध्यापकों को शिक्षा विभाग 3 सप्ताह के भीतर कार्यमुक्त करे, तथा इनके वेतन की प्रतिपूर्ति उस बीईओ, डीईओ अथवा स्कूल हेड से की जाये जो इन अध्यापकों को नियुक्त करने के लिए दोषी हैं।