Tuesday, March 27, 2018

100 स्कूलों में आईटी स्किल, ब्यूटी एंड वैलनेस का कोर्स होगा शुरू

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा राज्य के 100 सरकारी स्कूलों में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन नई दिल्ली, स्वीडन की एनजीओ, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फरीदाबाद की सहभागिता से एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया
जाएगा। इन स्कूलों की 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को रिटेल, ब्यूटी एंड वैलनेस तथा आईटी स्किल का कोर्स करवाया जाएगा। यह पायलट कोर्स शैक्षणिक सत्र 2018-19 में ही शुरू होगा, जिस पर 9.4 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस समय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार की सहभागिता से राज्य के 100 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 14 विभिन्न व्यावसायिक कोर्स चलाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने स्किल का एक मॉडल पहले भारत सरकार को दिया था, उसे देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया गया। नौंवी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक चार लेवल में शुरू होने वाले इस नए मॉडल के अनुसार जहां पाठ्यक्रम हिंदी भाषा में होगा, वहीं ऑनलाइन भी उपलब्ध करवाया जाएगा।